IPL 2023 : आईपीएल की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच के साथ दी एक साल का इंताजर खत्म हो जाएगा, जिसके लिए आईपीएल के फैंस इंतजार कर रहे थे. हालांकि देखने वाली बात होती है कि मुकाबला किस तरह से दोनों टीमें खेलती हैं. एक चैंपियन टीम है तो दूसरी सफलतम टीमों में से एक है. कप्तानों की बात करें तो धोनी और हार्दिक दोनों ही महारथी हैं. ऐसे में मैच तो शानदार बनता ही है. टी20 की बात जब भी होती है तो मिड ओवर्स में किस तरह से कोई टीम बल्लेबाजी करती है ये काफी अहम हो जाता है. आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो इस आईपीएल 2023 में बीच के ओवर में टीम के लिए संकट मोचक बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!
विराट कोहली
विराट कोहली एक ऐसा नाम है जो किसी भी नंबर पर शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. बेंगलूरु के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने शानदार पारियां खेली हैं. आईपीएल 2023 में विराट कोहली अपनी फॉर्म की बदौलत एक बार फिर से धूम मचाने को तैयार हैं. आरसीबी को अगर आईपीएल अपने नाम करना है तो विराट कोहली का साथ चाहिए ही होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंदौर टेस्ट से बाहर हुए पैट कमिंस, जानें कौन करेगा कप्तानी
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव टी20 के साथ इस समय सभी फॉर्मेट में धांसू खेल दिखा रहे हैं. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव बीच के ओवर में हीरो हैं. आईपीएल 2023 में भी सूर्यकुमार यादव से टीम को बहुत उम्मींद हैं. रोहित शर्मा भी चाहेंगे कि सूर्यकुमार यादव नेशनल टीम के जैसे ही खेल आईपीएल 2023 में आगे ले कर दिखाएं. आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव मिड ओवर में धूम मचाते हुए नजर आएंगे.
केन विलियमसन
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं. अभी तक आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आते थे. लेकिन आईपीएल 2023 में गुजरात के साथ खेलते हुए केन विलियमसन नजर आएंगे. इस मिनी ऑक्शन में गुजरात ने 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. बीच के ओवर में केन विलियमसन अच्छा खेल दिखाते हैं. गुजरात की टीम भी यही उम्मींद करेगी केन विलियमसन पिछले सीजन को भूलकर अपने खेल पर वापस लौटें.