/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/08/kohli-rcb-1-55.jpg)
indian premier league 2023 virat kohli captaincy rcb in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
Virat Kohli IPL 2023 : आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में कुछ समय बाकी है. लेकिन अब सभी टीमें अपनी प्लानिंग करने में लगी हुई है. 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन हो जाएगा और उसके बाद सभी टीमों की रूपरेखा सभी के सामने आ जाएगी. इसी बीच आरसीबी और कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हालांकि अभी मीडिया रिपोर्ट्स है लेकिन अगर ये सच साबित होता है तो कोहली के फैंस बहुत खुश नजर आएंगे. हालांकि ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. फिर भी कोहली इस बारे में एक बार विचार कर सकते हैं.
आईपीएल 2022 बेंगलुरु के लिए नही रहा खास
जैसा आप जानते हैं कि आईपीएल 2022 बेंगलुरु के लिए कोई ज्यादा खास नहीं रहा. वह तब जब कोहली ने अपनी कप्तानी को छोड़ दिया और उनकी जगह फाफ को कप्तान बनाया गया था. लेकिन वह कुछ करिश्मा नहीं कर पाए. इसी बीच खबर आ रही है कि आरसीबी का मैनेजमेंट एक बार फिर से विराट कोहली को कप्तान बनाने के बारे में सोच रहा है. अगर ऐसा हुआ तो विराट के फैंस झूम उठेंगे.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
कोहली दिलाएंगे आईपीएल की पहली ट्रॉफी
हालांकि कोहली का ये मानना काफी मुश्किल लग रहा है. क्योंकि विराट कोहली ने जो पिछले साल कप्तानी छोड़ी थी तो उन्होंने अतिरिक्त प्रेशर का हवाला दिया था. और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी टीम इंडिया से 9 कप्तानी को टाटा बाय-बाय बोल दिया था. ऐसे में दोबारा से कप्तानी लेना विराट कोहली के लिए ठीक नहीं होगा. लेकिन ये आईपीएल है बॉस. यहां सब कुछ चलता है. देखने वाली बात होती है क्या विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी को दोबारा से लेते हैं या नहीं.