/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/30/34-52-71.jpg)
indian premier league 2023 these bowler can be hero for teams( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 Best Bowler : कल से आईपीएल 2023 की शुरुआत हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच में है. उम्मींद करते है कि कल का मैच शानदार रहेगा. आईपीएल की जब भी बात आती है तो बल्लेबाजों की जिक्र हमेशा से होता है. फैंस भी आईपीएल में चोक्के और छक्के देखने के लिए आते हैं. ये बात सिर्फ आईपीएल की ही नहीं है बल्कि सभी टी20 लीगों की है. हालांकि गेंदबाजी भी किसी भी मैच के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी बल्लेबाजी. बिना विकेट लिए कोई भी टीम जीत के बारे में नहीं सोच सकती है.
लेकिन आज के टी20 समय में विकेट निकालना बेहद ही मुश्किल होता जा रहा है. फिर भी कई ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने खेल के दम पर पाटा पिच पर भी बल्लेबाजों को अपनी गेंद में फंसाते हुए घूम रहे हैं. हम आपको उन 3 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2023 में सबसे आगे रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंदौर टेस्ट से बाहर हुए पैट कमिंस, जानें कौन करेगा कप्तानी
जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर की बात करें तो आईपीएल में मुंबई इंडियसं की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं. टीम ने जोफ्रा आर्चर को मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था. गौरतलब है कि वो तब जब जोफ्रा आर्चर अनफिट थे. अब जब आपको पता ही है कि आईपीएल 2023 जब अपने पुराने रंग में आ रहा है तो सभी मैदान पर मैच होते हुए नजर आएंगे. ऐसे में कहा जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 में धूम मचा देंगे. मुंबई की टीम की भी यही आशा रहेगी.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल की बात करें तो ये गेंदबाज आज के समय में शानदार खेल दिखा रहा है. आईपीएल 2023 में राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल खेलते हुए नजर आएंगे पहले बेंगलुरु के साथ चहल खेलते थे. पिछले सीजन युजवेंद्र चहल ने कमाल का क्रिकेट खेला था. आने वाले सीजन की बात करें तो जब मुकाबले दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई की पिच पर होंगे तो युजवेंद्र चहल और कमाल कर सकते हैं.
दीपक चाहर
दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार ऑलराउंड हैं. आईपीएल 2022 में चोट के चलते दीपक टीम के साथ नहीं खेल पाए थे. लेकिन इस सीजन दीपक वापसी के लिए तैयार हैं. अब दीपक चाहेंगे कि पिछले सीजन की कसर इस सीजन पूरी की जाए. हालांकि दीपक के लिए इतना आसान नहीं रहेगा पर खिलाड़ी बड़ा है. वापसी करना दीपक को आता है.