New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/15/untitled-design-8-20.jpg)
MS Dhoni, MA Stadium( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MS Dhoni, MA Stadium( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023: आईपीएल 2023 का सीजन अपने पुराने अंदाज में एक बार फिर नजर आएगा. आईपीएल इस बार कोरोना से पहले वाला होम एंड फॉर्मेट में खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) चार साल बाद अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. इसको लेकर सीएसके के फैंस काफी खुश हैं. वहीं धोनी भी अपने होम ग्राउंड में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं. सीएसके के होम स्टेडियम एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक नए स्टैंड को तैयार किया जा रहा है.
एमए चिदंबरम स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल शुरू होने से पहले पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा. बता दें कि सीएसके ने अपने होम ग्राउंड पर आखिरी आईपीएल का मुकाबला साल 2019 में खेला था. उसके बाद 2020 में कोरोना महामारी आ गया, जिसके बाद आईपीएल के उस सीजन को यूएई में आयोजित किया गया. साल 2021 आईपीएल भारत में कराया गया, लेकिन फिर कोरोना के कहर को देखते हुए इसे स्थगित करके बाकी मैचों का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में यूएई में आयोजित किया गया. साल 2022 में आईपीएल भारत में हुआ, लेकिन कोरोना को देखते हुए महाराष्ट्र के चार स्टेडियम में सभी मुकाबले खेले गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : RCB इस खिलाड़ी को फिर करेगी मिस, कभी था टीम की जान
अब आईपीएल अपने पुराने अंदाज में लौट रहा है. अब सभी टीमों को अपने होम ग्राउंड में मुकाबला खेल पाएंगी. एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई में सीएसके के अगुवाई करते नजर आएंगे. इसको लेकर धोनी और उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. अगले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 मार्च को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले इसके स्टैंड को तैयार कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: स्टम्प हिला, लाइट भी जली, फिर भी नॉटआउट रहे अय्यर, देखें वीडियो