IPL 2023: पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने जड़े थे सबसे ज्यादा फिफ्टी, इस बार टीम को बनाएगा विजेता!

वह अपने फैंस को अपनी बल्लेबाजी से काफी एंटरटेन करते हैं. आईपीएल के कई रिकॉर्ड को उन्होंने अपने नाम किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
warner

Delhi Capitals Player( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का बिगुल बज चुका है. इसके अगले सीजन को लेकर बीसीसीआई (BCCI) तैयारियों में जुट गई है. बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए इसी महीने (23 दिसंबर) को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन में कुल 991 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और अपना जलवा बिखेरते हैं. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी अपने छक्के-चौके से अपने फैंस को अपना दीवाना बनाते हैं. आईपीएल बल्लेबाजों का टूर्नामेंट ज्यादा जाना है, क्योंकि इसमें खूब बड़े-बड़े शॉट लगते हैं. आज हम उस खिलाड़ी की बात करेंगे जिसने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाया है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल में अपना खूब जलवा बिखेरते हैं. वह अपने फैंस को अपनी बल्लेबाजी से काफी एंटरटेन करते हैं. आईपीएल के कई रिकॉर्ड को उन्होंने अपने नाम किया है. वॉर्नर ने आईपीएल के पिछले सीजन भी अपने बल्ले से खुब धमाल मचाया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने पिछले सीजन सबसे ज्यादा 5 अर्धशतक लगाया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस युवा स्पिनर को रिटेन कर खुश होंगे धोनी, फिर चमकेगी CSK की किस्मत!

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हिस्सा रह चुके थे. उन्होंने पिछले सीजन दिल्ली के शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2022 में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे. उन्होंने 12 मुकाबलों में 150.52 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए थे. इस दौरान उनका 5 फिफ्टी जड़ा था. वॉर्नर ने आईपीएल 2922 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल के अगले सीजन में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलेंगे मैच, जानें क्या है नया नियम

IPL 2023 Most Expensive Player Indian Premier League 2022 Kane Williamson ipl 2023023 joe-root यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 indian premier league 2023 IPL 20 ben-stokes ipl-2023 indian premier league Cameron Green
      
Advertisment