/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/15/ipl-2023-88.jpg)
IPL Auction( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इसको लेकर बीसीसीआई ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी टीमों ने भी ऑक्शन के लिए अपनी कमर कस ली है. आईपीएल के 16वें सीजन के ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ गए हैं. आईपीएल के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी कई ऐसे खिलाड़ियों होंगे जो अलसोल्ड रह जाएंगे.
आईपीएल 2023 के लिए 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था. इन 991 में से 369 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया था. लेकिन बाद में टीमों की मांग पर बीसीसीआई ने 36 और खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया. अब आईपीएल ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. लेकिन इनमें से सिर्फ 87 खिलाड़ियों को ही टीमें खरीद सकेंगी. आईपीएल ऑक्शन खत्म होने के किसी भी टीम के पास कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं. अगर सभी टीमें अपने स्क्वाड में 25 खिलाड़ी पूरा करती है तो 87 खिलाड़ियों की जगह खाली है. ऐसे में टीमें इन 87 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती है. ऐसे में 318 खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: Dhoni के लिए ब्राबो की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, ऑक्शन में CSK करेगी टारगेट
आईपीएल का सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये का होता है. इस बार 19 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रखा है, लेकिन हैरानी की बात है कि इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. वहीं 11 खिलाड़ियों ने डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम दिए हैं. इसमें भी कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: होम ग्राउंड में खेलने के लिए उत्साहित हैं Dhoni, तैयार हो रहा नया स्टैंड