Advertisment

IPL 2023 : मुंबई का चलेगा खोटा सिक्का, दिलाएगा रोहित को धमाकेदार जीत!

IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होने में अभी समय बाकी है. लेकिन उससे पहले 23 दिसंबर के दिन मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) होते हुए नजर आएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 mi ishan kishan ipl 2022 mini auction

indian premier league 2023 mi ishan kishan ipl 2022 mini auction( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होने में अभी समय बाकी है. लेकिन उससे पहले 23 दिसंबर के दिन मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) होते हुए नजर आएगा. सभी टीमों के साथ आईपीएल फैंस की नजर भी इस ऑक्शन पर टिकी है कि कौन सी टीम इस दिन बाजी मार ले जाती है. इसी बीच मुंबई के खिलाड़ी ने मौजूदा सीरीज में धमाकेदार पारी खेलकर टीम को थोड़ी राहत जरूर दी है. हम बात कर रहे हैं ईशान किशन की.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...

जैसा आप जानते हैं कि बांग्लादेश के साथ हुए आखिरी वनडे मैच में ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया. लेकिन मुंबई की टीम इस पारी को देखकर गदगद हो गई. पिछले सीजन मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने ईशान किशन को अपने साथ बनाए रखने के लिए अपनी जेब ढीली कर दी थी. हालांकि उसका रिजल्ट उनको नहीं मिल पाया था. ईशान का बल्ला पिछले सीजन शांत रहा था. लेकिन अब यह पारी देखकर मुंबई का खेमा खुश जरूर होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!

ईशान किशन की पारी की बात करें तो उन्होंने वनडे मैच स्कोर टी20 स्टाइल में खेला. लग ही नहीं रहा था कि वनडे मैच है. ईशान किशन मैदान के हर तरफ शॉट्स लगा रहे थे. उनका आत्मविश्वास देखते बन रहा था. अगर यही आत्मविश्वास आईपीएल में नजर आया तो मुंबई की टीम को छठवीं बार विजेता बनने से कोई नहीं रोक सकता. और ये अकेले कारनामा ईशान किशन कर सकते हैं. ईशान के बल्ले से 210 रन से 136 गेंदों में निकले. शुरू से ही आक्रामक रूप ईशान ने अपनाया. लग ही नहीं रहा था 50 ओवर का मैच है ऐसा लग रहा था जैसे कोई T20 मैच चल रहा है. इस पारी की बदौलत ईशान ने बता दिया कि कैसे हम आने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप जीतेंगे.

indian premier league mini auction kochi Indian premier league all records indian premier league 2023 indian premier league new upd indian premier league schedule indian premier league indian premier league 2023 auction IPL 2023 Indian Premier League 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment