Advertisment

IPL 2023 : तो अब आईपीएल में भी जाएगी केएल राहुल की कप्तानी! LSG देख सकती है दूसरा विकल्प

केएल राहुल का आईपीएल 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. वह बड़ी टीमों के सामने लगातार फ्लॉप हुए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
ipl 2023 kl rahul

KL Rahul( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

KL Rahul IPL 2023: आईपीएल 2023 में केएल राहुल की कप्तानी जा सकती है. लखनऊ सुपर जाइंट्स राहुल की जगह कोई दूसरा विकल्प देख सकती है. बता दें कि केएल राहुल बेहद ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में केएल राहुल वनडे टीम का तो हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें उपकप्तानी से हटाया गया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया गया है. आईपीएल शुरू होने से पहले टीम इंडिया श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में केएल राहुल पर उनकी फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ की नजरें रहेंगी. केएल राहुल का इस आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहता है तो लखनऊ की टीम कप्तानी का कोई और विकल्प के बारे में सोच सकती है.  

यह भी पढ़ें: Dhoni IPL 2023 : ऐसा रहा है धोनी का आईपीएल कप्तानी करियर, कोई नहीं हैं दूर-दूर तक

केएल राहुल का 2022 में खराब प्रदर्शन

केएल राहुल का आईपीएल 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. वह बड़ी टीमों के सामने लगातार फ्लॉप हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों के खिलाफ केएल राहुल का बल्ले खामोश रहा है. केएल राहुल की आखिरी 6 टी20 पारियों की बात करें तो उन्होंने 4, 9, 9, 50, 51, 5 रन बनाए हैं. इसमें से दो फिफ्टी बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीमों के खिलाफ आया है. 

इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी राहुल का बल्ला खामोश रहा है. वनडे में केएल राहुल की आखिरी 6 पारियों की बात करें तो उन्होंने 0, 1, 30, 73, 14, 8 रन बनाए हैं. ऐसे में आईपीएल के अगले सीजन में केएल राहुल की कप्तानी भी जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : तो अब आईपीएल में भी जाएगी केएल राहुल की कप्तानी! LSG देख सकती है दूसरा विकल्प

लखनऊ सुपर जाएंट्स स्क्वाड: केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, आवेश ख़ान, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक़, यश ठाकुर, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़.

latest cricket news kl rahul ind vs sl LUCKNOW SUPER GIANTS kl-rahul-news KL Rahul ipl 2023 KL Rahul team india इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज cricket news in hindi indian premier league 2023 ipl-2023 India India Vs sri lanka 2023 IPL news in hindi hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment