Advertisment

IPL 2023: पिछले सीजन सबसे महंगे बिके थे ये 5 गेंदबाज, इस बार टूटेंगे रिकार्ड!

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने मोटी रकम के साथ उन्हें फिर से टीम में शामिल किया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Prasidh Krishna 640

Prasidh Krishna( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

IPL 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल का मिनी ऑक्शन होना है. वहीं सभी टीमों ने ऑक्शन के लिए अपनी कमर कस ली है. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे जिसको अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजीस पैसों की बरसात कर सकती हैं. पिछले सीजन भी कई ऐसे खिलाड़ी नजर आए जो करोड़ों में बिके थे. आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी से पहले उन पांच गेंदबाजों पर नजर डालते हैं जो 2022 की नीलामी में सबसे महंगे बिके थे.

1. दीपक चाहर (Deepak Chahar)

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2022 से पहले रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सीएसके (CSK) ने मोटी रकम के साथ उन्हें फिर से टीम में शामिल किया. सीएसके ने दीपक चाहर को  दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वह चोटिल होने के कारण आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे. अब आईपीएल के 16वें सीजन में चाहर फिर से चेन्नई में ही नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: Dhoni के लिए ब्राबो की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, ऑक्शन में CSK करेगी टारगेट

2. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया है. शार्दुल ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 9.79 की  इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए हैं. साथ ही बल्लेबाजी में तकरीबन 138 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए. 

3. आवेश खान (Avesh Khan)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. इसके साथ ही आवेश खान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने कृष्णप्पा गौतम को पछाड़ दिया था, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2021 के लिए 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. खास बात यह थी कि आवेश का बेस प्राइस 20 लाख ही था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB को ये खिलाड़ी बना सकता है चैंपियन, ऑक्शन में हर हाल में करना होगा टारगेट

4. लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के खिताब को अपने नाम किया था. फर्ग्यूसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. हालांकि फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. 

5. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मोटी दांव लगाकर टीम में शामिल किया था. राजस्थान ने प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया था. आईपीएल 2022 में कृष्णा ने 17 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे.

csk retained player list 2023 Kane Williamson ipl 2023 PL 2023 Auction Player List ipl 2023 mini auction यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ipl 2023 most expensive list indian premier league 2023 Cameron Green in IPL 2023 rcb retained player list 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment