Advertisment

IPL 2023: ऑक्शन से पहले किस टीम में कितने खिलाड़ी और पर्स में पैसे? जानें सभी डिटेल्स

आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी. इस ऑक्शन में टीमों के पास खर्च करने के लिए 95 करोड़ रुपये हैं. आइए जानते हैं किस टीम के पर्स में कितने पैसे हैं और कितने खिलाड़ी हैं. 

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2023 AUCTION

IPL Auction( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होने में कुछ ही दिन बाकी है. शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन कोच्चि में आयोजित होना है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं सभी टीमों ने ऑक्शन को लेकर अपनी कमर कस ली है. आईपीएल मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि इसमें सिर्फ 87 खिलाड़ियों को ही टीमें खरीद सकेगी और बाकी खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे.

आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए हर टीम के पर्स में पांच करोड़ का इजाफा किया गया है और सभी टीमों के पास खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए अब कुल 95 करोड़ रुपये हैं. आइए जानते हैं किस टीम के पर्स में कितने पैसे हैं और कितने खिलाड़ी हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: SRH ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगाएगी बड़ा दांव, पूर्व क्रिकेटर का दावा

सनराइजर्स हैदराबाद

पर्स में बकाया राशि - 42.25 करोड़

विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह: 4

मौजूदा टीम: अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानेसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

पंजाब किंग्स

पर्स में बकाया राशि - 32.2 करोड़

विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह: 3

मौजूदा टीम: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 में नहीं दिखेगा यह ऑलराउंडर, एक सीरीज के लिए ठुकराया बड़ा ऑफर

लखनऊ सुपर जाएंट्स

पर्स में बकाया राशि - 23.35 करोड़ रुपये

विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह: 4

मौजूदा टीम: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, कायल मेयर्स, कुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.

मुंबई इंडियंस

पर्स में बकाया राशि - 20.55 करोड़ रुपये

विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह: 3

मौजूदा टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश माधवली. 

चेन्नई सुपर किंग्स

पर्स में बकाया राशि - 20.45 करोड़ रुपये

विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह: 3

मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, , दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा.

दिल्ली कैपिटल्स

पर्स में बकाया राशि - 19.45 करोड़ रुपये

विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह: 2

मौजूदा टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल।

गुजरात टाइटंस

पर्स में बकाया राशि - 19.25 करोड़ रुपये

विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह: 3

मौजूदा टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद.

राजस्थान रॉयल्स

पर्स में बकाया राशि - 13.2 करोड़ रुपये

विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह: 4

मौजूदा टीम: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करिअप्पा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पर्स में बकाया राशि - 8.75 करोड़

विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह: 2

मौजूदा टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप.

कोलकाता नाइट राइडर्स

पर्स में बकाया राशि - 7.05 करोड़ रुपये.

विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह: 3

मौजूदा टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमतुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह.

IPL 2023 Auction player list IPL 2023 Auction Money Kane Williamson ipl 2023 indian premier league 2023 ipl-2023 indian premier league schedule ipl 2023 auction full list Indian Premier League New indian premier league 2023 auction ipl 2023 auction date
Advertisment
Advertisment
Advertisment