/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/12/34-93-71.jpg)
indian premier league 2023 david warner right handed batting( Photo Credit : Twitter)
David Warner IPL 2023 : कल आईपीएल में मुंबई और दिल्ली के बीच शानदार मुकाबला रहा. मैच का रिजल्ट आखिरी बॉल पर आया. हालांकि दिल्ली की टीम की ये आईपीएल 2023 में लगातार चौथी हार है. वहीं दूसरी तरफ रोहित के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम अपनी पहली जीत हासिल करने में सफल रही. लेकिन दिल्ली के कप्तान ने अपनी एक हरकत से सभी फैंस का दिल जीत लिया. जैसा आप जानते हैं कि वॉर्नर लेफ्टी बल्लेबाज हैं. लेकिन कल फ्री हिट की बॉल पर नजारा कुछ और ही नजर आया. पहले आप ये वीडियो देखिए.
— Cricbaaz (@cricbaaz21) April 11, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो नीतीश राणा से बैट छीनकर मचाई तबाही.., क्या है रिंकू सिंह के 5 छक्के जड़ने का राज?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वॉर्नर लेफ्ट हैंड की जगह राइट हैंड से बल्लेबाजी कर रहे हैं. दरअसल हुआ ये कि शौकिन ने इस शॉट से पहले नो बॉल फेंकी थी. जिसके बाद वॉर्नर को फ्री हिट मिली. फ्री हिट को छक्के में बदलने के लिए वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी की स्टाइल चेंज कर दी. लेफ्टी से राइटी वॉर्नर बन गए थे. इसे देखकर फैंस भी हैरान हुए.
आपको बताते चलें कि वॉर्नर इस स्टाइल से खेलते हुए नजर आते हैं. खासतौर से टी20 मैचों में. हालांकि कल के मैच में वॉर्नर को इस विधि से तो कोई फायदा नहीं हुआ. पर इस खिलाड़ी के फैंस के लिए रोमांच जरुर पैदा हो गया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 'रिंकू भैया जिंदाबाद..', रिंकू सिंह के 5 छक्के के बाद श्रेयस अय्यर ने इस अंदाज में की तारीफ, Video
दिल्ली की टीम की बात करें तो कल के मुकाबले के बाद टीम एक जीत के लिए इस सीजन में तरस रही है. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से टीम इस सीजन अपने आप को आगे लेकर आती है. हालांकि टीम के लिए सीजन में मुश्किल पैदा होती जा रहीं हैं. अगर जल्दी जीत नहीं पाए तो समस्या बड़ी हो जाएंगी.