CSK vs SRH Toss Update : आईपीएल (IPL 2023) में आज चेन्नई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में टॉस हो गया है. टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. उम्मींद करते हैं कि दोनो ही टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला रहेगा. अंक तालिका में चेन्नई की टीम शानदार खेल दिखा रही हैं. लेकिन हैदराबाद को जीत से कम में राजी नहीं होना है. देखने वाली बात होगी कि चेन्नई या हैदराबाद कौन सी टीम आगे निकल कर आती है. 2 अंक हैदराबाद के लिए अपने नाम करना बेहद ही जरुरी है. अगर टीम नहीं जीत सकी तो मुश्किल में फंस जाएगी.
यह भी पढ़ें: धोनी ने जीता अपनी 88 साल के फैंस का दिल, माही जैसा और कोई नहीं
चेन्नई सुपर किंग्स-11 :
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.
सनराइजर्स हैदराबाद -11 :
हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 नहीं खेलने के बावजूद बुमराह को मिलेगी पूरी फीस, क्योंकि...
चेन्नई सुपर किंग्स टीम:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, अजय जादव मंडल, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, भगत वर्मा, निशांत सिंधु
सनराइजर्स हैदराबाद टीम:
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (सी), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, विवरांत शर्मा, उमरान मलिक, मयंक डागर, अकील होसेन, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, नितीश रेड्डी