indian premier league 2023 chahal malik bumrah news in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माना जाती है. इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और अपना जलवा बिखेरते हैं. आईपीएल सबसे ज्यादा बल्लेबाज का लीग माना जाता है, क्योंकि इसमें छक्के चौकों की खूब बारिश होती है. बल्लेबाज आईपीएल में बड़े-बड़े शॉट खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को भी परेशान कर दिया था. आज आपको उन 3 गेंदबाज के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2022 के हीरो रहे थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के रोमांच के बीच ICC का यह इवेंट बन सकता है बाधा, BCCI को करने होंगे बदलाव
युजवेंद्र चहल
पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल. जिन्होंने पिछले साल अपनी गेंदबाजी से धूम मचा दी थी. चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट हासिल किए थे. जिसमें एक बार पांच विकेट और एक बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया था. रन की बात करें तो 527 रन उन्होंने दिए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : तो कोहली, रोहित और राहुल नहीं दिखेंगे IPL में, आ गई है बड़ी समस्या!
उमरान मलिक
इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज रहे उमरान मलिक. जिन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए. जिसमें एक बार चार और एक बार 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. उन्होंने पिछले सीजन पूरे आईपीएल में 49.1 ओवर कराए जिसमें 444 रन दिए थे.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
जसप्रीत बुमराह
चहल मलिक के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज रहे थे जसप्रीत बुमराह. जिन्होंने 14 ओवर में 15 विकेट हासिल किए थे. वह एक बार पांच विकेट लेने में सफल रहे थे. पूरे आईपीएल 2022 में उन्होंने 53.2 ओवर कराए. और 383 रन उन्होंने दिए. उम्मीद करते हैं कि ये तीनों भारतीय गेदबाज आने वाले सीजन में एक बार फिर से धूम मचाएंगे और अपनी टीम को विजेता बनाने में कामयाब रहेंगे.