logo-image

IPL 2023 : ये तीन गेंदबाज हैं IPL में बॉस, 'मिस' होते ही करते हैं 'हिट'

IPL 2023 ; आईपीएल 2023 के लिए बस कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में बीसीसीआई के साथ सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है.

Updated on: 05 Dec 2022, 07:01 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 ; आईपीएल 2023 के लिए बस कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में बीसीसीआई के साथ सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. आईपीएल में जहां बल्लेबाजों का जलवा रहता है. वहीं तेज गेंदबाजी भी पीछे नहीं है. आज हम आपको उन तीन तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदों की रफ्तार से धूम मचा रखी है. और आने वाले सीजन में भी ये गेंदबाज कमाल कर सकते हैं. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने 15 दिसंबर तक सभी रिलीज प्लेयर्स से अपने नाम जमा करने को कहा था.

शॉन टेट

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का जो रिकॉर्ड है वह शॉन टेट के नाम है. आईपीएल 2021 में उन्होंने 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. वहीं आईपीएल करियर की बात करें तो 21 मैचों में 23 विकेट झटक चुके हैं.

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!

लॉकी फर्ग्यूसन

आईपीएल के इतिहास में दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड लॉकी फर्ग्यूसन के नाम है. इन्होंने आईपीएल 2021 के फाइनल में 153.63 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. और सामने वाले बल्लेबाज को हैरान कर दिया था.

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : पिछले सीजन इन तीन खिलाड़ियों ने मारे थे सबसे ज्यादा छक्के, जानें धोनी का नंबर

उमरान मलिक

उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हैं. और तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड इनके नाम है. आईपीएल 2021 के सीजन में उन्होंने 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. आपको बताते चलें कि आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने मलिक को अपने साथ जोड़ कर रखा है. यानी आने वाले अगले सीजन में एक बार फिर से हैदराबाद के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. अब ये देखने वाली बात होती है कि उमरान मलिक का आईपीएल 2023 सफर कैसा रहता हैं.