logo-image

IPL 2023 : औसत के मामले में इनसे बड़ा कोई नहीं, धोनी, रोहित, कोहली सभी पीछे!

Best Average IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने में अभी वक्त है. लेकिन उससे पहले सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है.

Updated on: 01 Dec 2022, 10:23 PM

नई दिल्ली:

Best Average IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने में अभी वक्त है. लेकिन उससे पहले सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. 23 दिसंबर के दिन मिनी ऑक्शन होना है. जिसके बाद सभी टीमों की रूपरेखा सामने आ जाएगी. आज हम आपको उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो 2022 के सबसे ज्यादा औसत वाले खिलाड़ी रहे थे. कोहली, रोहित, धोनी सभी पीछे रह गए. औसत के साथ रन बनाने के मामले में भी सबसे आगे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma की T20I में ऐसी रही है कप्तानी, फिर भी छिन जाएगी?

डेविड मिलर

औसत के मामले में सबसे आगे रहे डेविड मिलर. डेविड मिलर पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2020 के सीजन में 16 मैचों में 481 रन बनाए थे. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. औसत की बात करें तो वो 68.71 का रहा था. साथ में 9 बार नॉट आउट रहे थे. अगर डेविड मिलर के आईपीएल करियर की बात करें तो 105 मैचों में 2455 रन बनाए हैं. साथ में 137.69 का औसत रहा है.

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : Mini Auction से पहले आई बड़ी खबर, श्रीसंत की हो सकती है वापसी!

जोस बटलर

सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में पहले नंबर पर है जोस बटलर. साथ में औसत के मामले में दूसरे नंबर पर रहे हैं. इंग्लैंड का यह खिलाड़ी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ा हुआ है. और पिछले सीजन तो उन्होंने कमाल ही कर दिया. उन्होंने 17 मैचों में 830 रन बनाए थे और 57.53 का औसत रह था. जिसमें 2 बार नॉट आउट रहे.

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : IPL इतिहास की पहली और आखरी हैट्रिक ये है, बालाजी ने किया था कमाल

अगर ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो 82 मैचों में 2861 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट है 149.71 का है. इसके अलावा 17 मैचों में 45 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं. अब राजस्थान की टीम फिर से उनसे उम्मीद लगाकर बैठी है कि आईपीएल 2023 में भी ऐसी पारियां सामने आ जाए तो क्या ही कहने.