/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/12/34-95-42.jpg)
indian premier league 2023 axar patel is rock in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 Axar Patel : कल आईपीएल 2023 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. मुंबई की तरफ रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. इसी पारी की बदौलत मुंबई जीत हासिल करने में सफल रही. इस जीत के साथ रोहित साथ में दिल्ली के एक बल्लेबाज की पारी से खुश होंगे. इस खिलाड़ी का नाम है अक्षर पटेल. अक्षर ने कल दिल्ली के लिए शानदार काम किया. हालांकि टीम जीत ना सकी पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित इस कमाल से जरुर खुश हुए होंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 'रिंकू भैया जिंदाबाद..', रिंकू सिंह के 5 छक्के के बाद श्रेयस अय्यर ने इस अंदाज में की तारीफ, Video
अक्षर का कमाल
अक्षर पटेल ने मुंबई की मजबूत बॉलिंग के सामने 25 गेंद पर 54 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. अक्षर ने जिस तरह से मुश्किल में फंसी दिल्ली के लिए पारी खेली, वह डेविड वॉर्नर को तो विश्वास देगा ही, साथ ही मुंबई के कप्तान के साथ साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस पारी से काफी खुश होंगे. भले ही ये पारी उनकी टीम के खिलाफ आई हो लेकिन फिर भी रोहित का दिल गार्डन-गार्डन हो गया होगा.
टीम इंडिया भी है खुश
दरअसल आईपीएल के बाद टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट खेलने हैं और अक्षर पटेल की शानदार फॉर्म, पूरे भारत का दिल जीत रहा है. वैसे भी पिछले एक साल से अक्षर ने जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है, उसकी तारीफ तो बनती है. टेस्ट हो, वनडे हो या टी20 हर फॉर्मेट में अक्षर ने भारत को मुश्किल से उबारा. और अब आईपीएल के अंदर भी धूम मचा रहे हैं. हालांकि अक्षर पटेल को मौका तब मिला जब जडेजा चोटिल हो गए थे. लेकिन बापू ने इस मिले मौके का फायदा बखूबी निभाया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो नीतीश राणा से बैट छीनकर मचाई तबाही.., क्या है रिंकू सिंह के 5 छक्के जड़ने का राज?
फिटनेस का रखना होगा ध्यान
जब भारतीय टीम को गेंद से जरुरत पड़ी, तो अक्षर हाजिर हैं, टीम को अगर बल्ले से जरुरत है तो कप्तान को अक्षर का नाम याद आता है. और उनकी चुस्त फील्डिंग की तारीफ तो बड़े बड़े दिग्गज करते हैं. अब अक्षर जैसा खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए हीरे जैसा है. दिल्ली के लिए ही क्यों पूरी टीम इंडिया को उनके जैसे खिलाड़ी की जरुरत है. हालांकि अक्षर पटेल को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना होगा. क्योंकि देखा गया है कि आईपीएल खेलते-खेलते प्लेयर्स चोटिल हो जाते हैं.