logo-image

IPL 2023 Auction: कैसे होती है आईपीएल की नीलामी? यहां जानें सभी प्रक्रिया

आईपीएल 2023 के लिए 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था. इन 991 में से 369 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया था.

Updated on: 23 Dec 2022, 01:33 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 का ऑक्शन बस कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा. कुछ ही घंटों में आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी. इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. हालांकि खिलाड़ियों के सिर्फ 87 स्लॉट ही खाली हैं. इस साल आईपीएल ऑक्शन 1 दिन का ही होगा. लेकिन रोमांच में कोई कमी नहीं होगी. आइए जानते हैं आईपीएल ऑक्शन की सभी प्रक्रिया के बारे में..

कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली और कितने होंगे सोल्ड?  

आईपीएल 2023 के लिए 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था. इन 991 में से 369 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया था. लेकिन बाद में टीमों की मांग पर बीसीसीआई ने 36 और खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया. अब आईपीएल ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. लेकिन इनमें से सिर्फ 87 खिलाड़ियों को ही टीमें खरीद सकेंगी. आईपीएल ऑक्शन खत्म होने के किसी भी टीम के पास कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं. अगर सभी टीमें अपने स्क्वाड में 25 खिलाड़ी पूरा करती है तो 87 खिलाड़ियों की जगह खाली है. ऐसे में टीमें इन 87 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती है. ऐसे में 318 खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: Rohit से मुलाकात के लिये उत्सुक हैं MI के नए कोच, बनाना चाहते हैं रणनीति

ऑक्शन में कितने भारतीय और कितने विदेशी खिलाड़ी?  

इस बार आईपीएल ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें 273 भारतीय खिलाड़ी और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. इसमें से 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. 132 विदेशी खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं. 

सोल्ड या अनसोल्ड खिलाड़ी कौन होते हैं?

ऑक्शन में नीलामीकर्ता खिलाड़ियों का नाम और उनका बेस प्राइस पुकारते हैं. इस पर फ्रेंचाइजी अपना पैडल उठाकर बोली लगाती हैं. जिन खिलाड़ियों के लिए कम से कम एक भी फ्रेंचाइजी ने पैडल उठाया होता है उन्हें ‘सोल्ड’ यानी बिका हुआ माना जाता है. एक खिलाड़ी पर एक से अधिक फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती है जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा खिलाड़ी उनकी टीम को हो जाएगा. अगर किसी खिलाड़ी के लिए कोई फ्रेंचाइजी पैडल नहीं उठाती है तो वह खिलाड़ी ‘अनसोल्ड’ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मलिंगा-बुमराह नहीं, इस प्लेयर के नाम है IPL इतिहास के बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड

कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी किसे कहा जाता है

कैप्ड की श्रेणी में वे खिलाड़ी आते हैं जो अपने देश के लिए टेस्ट, वनडे या टी-20 किसी भी फॉर्मेट में मुकाबला खेल चुके होते हैं. अनकैप्ड खिलाड़ी वह होते हैं जो अपने देश के लिए एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले होते हैं. 

प्रत्येक टीम अपने दल में अधिकतम कितने खिलाड़ी रख सकती हैं?

ऑक्शन खत्म होने पर प्रत्येक टीम अपने दल में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 23 खिलाड़ियों को ही रख सकती हैं. प्रत्येक टीम 8 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल नहीं कर सकती हैं.

क्या होता है राइट टू मैच कार्ड ? क्या इस बार होगा उसका इस्तेमाल?

ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों को राइट टू मैच कार्ड (आरटीएम) मिलता है. वे इसके जरिए अपने पुराने खिलाड़ियों को नीलामी के दौरान अपनी टीम में शामिल करने में सफल होते हैं. उन्हें उस खिलाड़ी के लिए ऑक्शन में लगी सबसे ज्यादा बोली  के बराबर कीमत देनी होती है. हालांकि आईपीएल ऑक्शन 2023 के लिए इस बार कोई भी टीम राइट टू मैच कार्ड (आरटीएम) का इस्तेमाल नहीं कर सकती है. यह कार्ड मेगा ऑक्शन के दौरान ही उपलब्ध रहता है.

IPL 2023 ऑक्शन के लिए सभी टीमों की बची हुई पर्स में राशि:

सनराइजर्स हैदराबाद: 42.25 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स: 32.2 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट: 23.35 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस: 20.55 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स: 20.45 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स: 19.45 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस: 19.25 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स: 13.2 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 8.75 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स: 7.05 करोड़ रुपये