logo-image

IND vs AUS Full Schedule: कहां और कब कब होने वाले हैं सीरीज के मुकाबले

आईपीएल 2020 अभी चल रहा है लेकिन उसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है.

Updated on: 24 Oct 2020, 05:04 PM

नई दिल्ली:

IND vs AUS:  आईपीएल 2020 (IPL ) अभी चल रहा है लेकिन उसके बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. पिछली बार विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी और इतिहास रचा था. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के मैच सिडनी और कैनबरा में खेले जाएंगे. इस सीरीज को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच भारतीय दौरे को लेकर बात पक्की हुई है. इंडियन प्रीमियर लीग के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी सिडनी में क्वारंटीन होंगे 

ये भी पढ़ें: तो क्या IPL से भी रिटायर होंगे धोनी, दिया बड़ा इशारा!

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के 32 खिलाड़ी वहां जाने वाले हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो टी-20 और वनडे टीम का हिस्सा होंगे जबकि टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने वाले हैं. ये दौरा काफी अहम होने वाला है क्योंकि आईपीएल के बाद सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से इतिहास रचने के लिए जाएंगे. इस सीरीज का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. सबसे पहले इस दौरे में वनडे सीरीज खेली जाएगी उसके टी-20 सीरीज और अंत में बाद टेस्ट सीरीज जिसमें पिंक बॉल टेस्ट भी है

ये भी पढ़ें- IPL से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स! महेंद्र सिंह धोनी ने किस्मत को ठहराया जिम्मेदार

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा, 29 तारीख को सिडनी में दूसरा वनडे होगा जबकि तीसरा वनडे 1 दिसंबर को मानुका ओवर में होने वाला है. इसके बाद दौरे के टी20 सीरीज का आगाज होगा. पहला टी-20 मानुका ओवर में चार दिसंबर को होने वाला है. दूसरा टी-20 मुकाबला छह दिसंबर को सिडनी में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी टी-20 8 दिसंबर को सिडनी में होगा.वनडे और टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया अपना दम टेस्ट सीरीज में दिखाने वाली है. टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड में होने वाला है. ये टेस्ट मैच पिंक बॉल से होगा और भारत विदेशी जमीन पर पहली बार पिंक बॉल से टेस्ट खेलने वाली है. दूसरा टेस्ट 26 से 31 दिसंबर मेलबर्न में होगा, तीसरा टेस्च 7 से 11 जनवरी सिडनी और दौरे का आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से 19 तक ब्रिसबेन में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स की शर्मनाक बल्लेबाजी पर दिग्गजों का भी फूटा गुस्सा

भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज के लिए ऑफिशियली ऐलान होना बाकी है. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत की टी20 सीरीज एक एक से बराबर रही थी. टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीता था और पहली बार कंगारुओं ने धूल उनकी जमीन पर धूल चटाई थी. दूसरी ओर वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. अब देखना होगा कि विराट एंड कंपनी इस बार ऑस्ट्रेलिया का सफाया कर पाती है या नहीं.