IPL 2025: रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में हाल के दिनों में प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. खराब बल्लेबाजी की वजह से रोहित को आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. रोहित सीमित ओवर खासकर टी 20 के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और IPL में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. अगले सीजन रोहित न सिर्फ फॉर्म में वापस आ सकते हैं बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.
रोहित रचेंगे इतिहास
रोहित शर्मा को हिटमैन कहा जाता है. ये उपनाम उन्हें उनके लंबे और बेहतरीन छक्कों की वजह से मिला है. IPL में रोहित शर्मा के सर्वाधिक छक्के हैं. वे इस लीग में 2008 से खेल रहे हैं और अबतक 280 छक्के लगा चुके हैं. अगर वे अगले सीजन में 20 छक्के और लगा लेते हैं तो लीग के इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल रोहित ही लीग में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: भारत के ये 4 दिग्गज बल्लेबाज नहीं जीत पाए हैं IPL खिताब, क्या विराट और RCB का सपना 18 वें सीजन में होगा पूरा?
इस बल्लेबाज के नाम सर्वाधिक छक्के
IPL के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 2009 से 2021 के बीच 142 मैच में 357 छक्के लगाए हैं. वे 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाते हुए 4965 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा खिलाड़ी विवादों में, टीम से निकाला गया, करियर हो सकता है तबाह
ये भी पढ़ें- BCCI: 12 जनवरी को बीसीसीआई करने वाली है बहुत बड़ी घोषणा, भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम दिन