IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. लीग का 62वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर, फैंस के लिए बुरी खबर है कि ये मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि बारिश में मैच धुला, तो किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान झेलना पड़ेगा? तो आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
मैच रद्द होने पर क्या होगा?
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को MI vs DC मैच खेला जाने वाला है, जिसका सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. अब यदि बारिश के चलते मैच कॉल्ड ऑफ होता है, तो आईपीएल नियमों के अनुसार, दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे. नतीजन, मुंबई के पास 15 अंक हो जाएंगे और दिल्ली के पास 14 अंक हो जाएंगे.
किस टीम को होगा फायदा?
IPL 2025 के प्लेऑफ के चौथे स्पॉट के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कॉम्पटीशन है. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच यदि बारिश की भेंट चढ़ता है, तो 1-1 अंक मिलने के बाद MI के पास 15 और DC के पास 14 अंक हो जाएंगे और फिर दोनों के पास 1-1 लीग मैच बचेंगे, जिसे जीतने वाली टीम ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी.
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि MI vs DC मैच रद्द होता है, तो कहीं ना कहीं मुंबई के लिए ये बड़ा नुकसान है, क्योंकि अगर इस मैच में मुंबई, दिल्ली को हरा देती, तो DC को पछाड़ते हुए सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाती. जबकि मैच रद्द होने की कंडीशन में हार्दिक पांड्या की टीम को अपना आखिरी लीग मैच हर हाल में जीतना होगा और यदि वह अपना लास्ट लीग मैच हारते हैं, तो दुआ करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपना लास्ट लीग मैच हार जाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाकर ही मानेगा उनका ये नया बल्लेबाज, आईपीएल में लगा चुका है 2 शतक