IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ के लिए 3 टीमें क्वलीफाई कर चुकी हैं. अब फैंस को चौथी टीम का इंतजार है. आईपीएल 2025 का 63 मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में मुंबई इंडियंस जीत हासिल करती है तो वो सीधे प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर लेगी, लेकिन दिल्ली जीतकर उलटफेर कर सकती है. इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
MI vs DC के मैच रद्द होने पर क्या होगा?
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला आज मुंबई और दिल्ली का मैच खेला जाना है, लेकिन MI vs DC के इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के लिए मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 20 मई को जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रैक्टिस के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी तो रात 8 बजे बारिश शुरू होने के चलते उन्हें वापस होटल लौटना पड़ा था. ऐसे में अगर बारिश के चलते मुंबई और दिल्ली का मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे. नतीजन, मुंबई के पास 15 अंक हो जाएंगे और दिल्ली के पास 14 अंक हो जाएंगे.
मुंबई और दिल्ली में से किस टीम को होगा फायदा?
IPL 2025 के प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग है. मुंबई और दिल्ली का मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो 1-1 अंक मिलने के बाद मुंबई इंडियंस के पास 15 अंक हो जाएंगे. जबकि दिल्ली के पास 14 अंक हो जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों का आखिरी लीग मैच बच जाएगा. उस मैच में जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर जाएगी.
ऐसे में अगर MI vs DC का मैच रद्द होता है तो मुंबई को सबसे ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि DC के खिलाफ मुंबई ये मैच जीत जाती तो सीधे प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर जाती है, लेकिन मैच रद्द होने के बाद फिर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को फिर अपना आखिरी लीग मैच हर हाल में जीतना होगा, लेकिन MI अपना आखिरी लीग मैच हार जाती है तो उसे दुआ करना होगा कि दिल्ली भी अपना आखिरी लीग मैच हार जाए. तब MI को प्लेऑफ का टिकट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन ने किया दिल जीतने वाला काम, सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है इस खिलाड़ी की तारीफ
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं RCB के लिए...', जितेश शर्मा ने अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल