LSG vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ और मुंबई की टीम ने IPL 2025 में अब तक अपने खेले गए 3 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है, जबकि 2 में हार का सामना किया है. अब दोनों टीमें दूसरी जीत के तलाश में उतरेगी. हार्दिक पांड्या के MI के खिलाफ ऋषभ पंत की LSG को जीतना है तो इन 5 खिलाड़ियों का चला जरूरी होगा.
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)
IPL 2025 के पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए ओपनिंग करते हुए मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में SRH के खिलाफ मार्श ने 52 रन बनाए थे. हालांकि तीसरे मैच में PBKS के खिलाफ मार्श बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, लेकिन अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो LSG के ओपनर मार्श का बल्ला चलना जरूरी होगी.
एडेन मार्कराम (Aiden Markram)
वहीं एडम मारर्काम LSG के लिए ओपनिंग करते आईपीएल 2025 में अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. इस सीजन के पहले मैच में DC के खिलाफ वो 15 रन बनाए थे. जबकि दूसरे मैच में SRH के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद तीसरे मैच में PBKS के खिलाफ मारर्काम सिर्फ 28 रन बनाए थे. अब Mumbai Indians के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को एक बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो LSG के दोनों ओपनर्स मिचेल मार्श और एडम मारर्काम को बल्ले से रन बनाने होंगे.
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन ने शानदार शुरुआत की है. उन्होंने पहले मैच में DC के खिलाफ 30 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेल अपना इरादा जाहिर कर दिया था कि वो इस सीजन किस अंदाज में बैटिंग करने वाले हैं. दूसरे मैच में भी निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर ही 70 रन जड़ दिए थे. वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन ने 44 रन बनाए थे. अब LSG की टीम और फैंस उम्मीद करेंगे कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी निकोलस पूरन के बल्ले से बड़ी पारी निकले.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाए थे. इसके बाद SRH के खिलाफ IPL 2025 के दूसरे मैच में शार्दुल ने 4 अहम विकेट लिए थे. हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ वो कुछ खास नहीं कर सके. अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में LSG को जीत दर्ज करनी है तो शार्दुल को कमाल करना होगा.
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
IPL 2025 के पहले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए थे. दूसरे मैच में SRH के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट लिए थे, लेकिन पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. आईपीएल 2025 में अब तक रवि बिश्नोई कुछ कमाल नहीं कर सके हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में LSG को उनसे काफी उम्मीदें होगी.
यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: इन 3 स्टार ऑलराउंडर्स पर रहेगी फैंस की नजर, ईडन गार्डन्स में है इनका दबदबा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 2 हार के बाद CSK ने उठाया बड़ा कदम, मुंबई के घातक बल्लेबाज को चेन्नई बुलाया, क्या फैसला लेने वाली है टीम?
यह भी पढ़ें: LSG vs MI: लखनऊ के खिलाफ मुंबई को इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा बचकर, आईपीएल 2025 में मचा रहे हैं धमाल