/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/16/virat-kohli-1632121195-40.jpg)
icc test ranking virat kohli ipl 2022 suresh raina( Photo Credit : Twitter)
ICC Test Ranking 2022 : विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसा नाम जिसका पूरा देश आंख मूंदकर भरोसा करता है. विराट कोहली भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान भी रह चुके हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को ना जाने कितने अनगिनत रिकॉर्ड्स बना कर दिए हैं. लेकिन आईपीएल (IPL 2022) से पहले विराट कोहली को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो गया जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, विराट कोहली कुछ ज्यादा खास नहीं रहा जिसका खामियाजा उन्हें आईसीसी T20 रैंकिंग झेलना पड़ा है.
यह भी पढ़ें - गंभीर ने धोनी और गांगुली को दिया झटका, चुनी IPL से पहले अपनी प्लेइंग 11
हुआ यह है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को चार नंबर का नुकसान हुआ है. जिससे वह नौवें पायदान पर आ गए हैं. इस सीरीज में विराट कोहली से उम्मीद थी कि 2019 से जो शतकों का सूखा चल रहा है वह उसका खात्मा करेंगे लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया विराट कोहली ने फिर अपने फैंस को शतकों के लिए तरसा दिया.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : राजस्थान ने चहल को बनाया कप्तान! हो गया बड़ा उलटफेर
2019 के डे-नाइट टेस्ट मैच में ही विराट कोहली का आखिरी शतक आया था उसके बाद से कोई भी शतक विराट कोहली नहीं बना पाए. हालांकि यादगार पारियां टीम इंडिया के लिए जरूर खेली लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पाए. टेस्ट सीरीज के बाद अब विराट कोहली 26 मार्च से आईपीएल में खेलते आपको नजर आने वाले हैं. भारत के फैंस अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल T20 वर्ल्ड कप होना है और यह आईपीएल विराट कोहली के करियर के लिए काफी अहम माना जा रहा है.