IPL के सामने कहीं नहीं टिकता BBL, जानें Hobart Hurricanes को चैंपियन बनने पर कितनी मिली प्राइज मनी

IPL vs BBL: होबार्ट हरीकेंस की टीम बीबीएल 2024-25 की चैंपियन बनी है. होबार्ट हरीकेंस ने फाइनल में टीम में सिडनी थंडर को हराकर खिताब अपने नाम किया. चलिए जानते हैं कि IPL और BBL की प्राइज मनी में कितना अंतर है.

IPL vs BBL: होबार्ट हरीकेंस की टीम बीबीएल 2024-25 की चैंपियन बनी है. होबार्ट हरीकेंस ने फाइनल में टीम में सिडनी थंडर को हराकर खिताब अपने नाम किया. चलिए जानते हैं कि IPL और BBL की प्राइज मनी में कितना अंतर है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2025 ,

Hobart Hurricanes को BBL चैंपियन बनने पर कितनी मिली प्राइज मनी (Social Media)

BBL vs IPL Prize Money: होबार्ट हरीकेंस ने बिग बैश लीग 2024-25 के फाइनल मैच में सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम किया. होबार्ट हरीकेंस की टीम ने पहली बार बीबीएल का खिताब जीता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि होबार्ट हरीकेंस को चैंपियन बनने पर कितनी प्राइज मनी मिलेगी और आईपीएल के मुकाबले ये रकम कितनी है. दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के मुकाबले BBL की ईनामी राशि काफी कम है. आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ मिलते हैं.

IPL और BBL की प्राइज मनी में कितना है अंतर? 

Advertisment

वहीं, बीबीएल की चैंपियन टीम को प्राइज मनी के तौर पर सिर्फ 2.45 करोड़ रुपए मिलते हैं. ऐसे में होबार्ट हरीकेंस को 2.45 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी. वहीं आईपीएल 2024 की खिताब जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 20 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिले थे. जबकि रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद को 13 करोड़ रुपए मिले थे. ये देख के आप समझ गए होंगे कि IPL की उपविजेता टीम को भी BBL की चैंपियन टीम से तकरीबन 5 गुणा ज्यादा पैसे मिलते हैं. 

होबार्ट हरीकेंस ने फाइनल में सिडनी थंडर को दी करारी शिकस्त

इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की टीम ने 7 विकेट पर 182 रन बनाए थे. सिडनी थंडर की टीम के लिए जेसन संघा ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए. जबकि ओलिवर डेविस ने 26 रन और क्रिस ग्रीन ने 26 रनों का योगदान दिया. जिसके जवाब में होबार्ट हेरीकेन्स की टीम ने आसानी से 14.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

होबार्ट हेरीकेन्स के लिए मिचेल ओवेन ने विस्फोटक शतक लगाया. उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 108 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान मिचेल ओवेन ने 6 चौके और 11 छक्के लगाए. उनके अलावा मैथ्यू वेड ने 17 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया. इस तरह होबार्ट की टीम ने सिर्फ 14.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है दुनिया के सबसे खतरनाक पेस बॉलर्स, पलक झपकते ही उड़ा देते हैं स्टंप की गिल्लियां

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah: बुमराह के सामने क्रिस मार्टिन ने क्यों कही वकील और जेल की बात, Coldplay Concert से जुड़ा है मामला

IPL 2025 BBL Prize Money IPL prize money BBL 2025
Advertisment