IPL 2025 से पहले ये नियम बनाया गया कि अगर कोई खिलाड़ी नीलामी में खरीदे जाने के बाद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेता है, तो उसे 2 साल के लिए बैन कर दिया जाएगा. इसी वजह से इंग्लैंड के एक विस्फोटक बल्लेबाज पर बैन लगा, लेकिन मौजूदा समय में वो खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए जमकर रन बना रहा है.
IPL को बताया बेस्ट फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट
आईपीएल 2025 में जिस खिलाड़ी को 2 सालों के लिए बैन किया गया, वो कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं. ब्रूक को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन फिर ब्रूक ने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. इसी कारण उनपर 2 सालों कै प्रतिबंध लगा दिया गया. मगर, अब इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल की जमकर तारीफ की है.
हैरी ब्रूक ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित एक मीडिया इंटरेक्शन में आईपीएल से बाहर होने के बारे में ब्रूक ने कहा, 'वाकई ये मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था, क्योंकि आईपीएल एक बेहतरीन टूर्नामेंट है. वहां टफ क्रिकेट होता है, जिसमें दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी खेलते हैं. आईपीएल में क्राउड और माहौल अद्भुत रहता है. यह दुनिया का सबसे अच्छा फ्रैंचाइजी टूर्नामेंट है. मैं फ्यूचर में आईपीएल में खेलना पसंद करूंगा, लेकिन फिलहाल मेरा पूरा फोकस भारत के खिलाफ खेलने पर है.'
हैरी ब्रूक ने लीड्स में खेली 99 रनों की पारी
इंग्लैंड को इंग्लैंड के साथ खेले गए लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 3 शतक लगाए और चौथा शतक लगते-लगते रह गया, क्योंकि हैरी ब्रूक 99 रन पर ही आउट हो गए थे. ब्रूक बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं. उन्हें आउट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को खास प्लान के साथ आना होगा.
ये भी पढ़ें: धोनी से पहले भारत के ये 5 क्रिकेटर्स भी अपने नाम का करा चुके हैं ट्रेडमार्क, लिस्ट में दिग्गज शामिल
ये भी पढ़े: IND vs ENG: इंग्लैंड के इस फैसले से भारतीय फैंस ने ली चैन की सांस, जिसने बढ़ा दी थी टेंशन वो तो खेल ही नहीं रहा