hardik pandaya ms dhoni rohit sharma ipl 2022 star sports ipl live( Photo Credit : Twitter)
Hardik Pandya IPL 2022 :आईपीएल 2022 की शुरुआत कुछ ही दिन में होने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा. उम्मींद है कि पिछले साल की ये दोनों चैम्पियन टीमें आईपीएल की शानदार शुरुआत करेंगी. महेंद्र सिंह धोनी और श्रेयस अय्यर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस बार आईपीएल में दो नई टीमें आ रही हैं. जिसमें से एक लखनऊ और दूसरी गुजरात की शामिल है. इसी बीच गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पहले आप वीडियो देखिए
Nayi team ho, ya proven champion, #TATAIPL mein kisi ka bhi 💥 macha dena, #YehAbNormalHai! 😏
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 12, 2022
Hit ❤️ if you can't wait to watch captain @hardikpandya7 lead @gujarat_titans!
LIVE action begins Mar 26 onwards, on Star Sports & Disney+Hotstar. pic.twitter.com/UZeNFfFDiX
यह भी पढ़ें - Best Playing 11 in IPL History : ये हैं आईपीएल इतिहास की बेस्ट प्लेइंग 11, आपका क्या ख्याल है!
ये वीडियो शूट हुआ है आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर के जरिए। जिसमें हार्दिक दूसरी टीमों को संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं कि नई टीम हुई तो क्या हुआ टक्कर सभी को जबरदस्त मिलेगी। इस वीडियो को देख कर ये तो कहा जा सकता है कि जो एक्सपर्ट कह रहे हैं कि हार्दिक कप्तानी के मामले में पीछे रह हो सकते हैं, उनके लिए करारा मैसेज है.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : आईपीएल से पहले BCCI की चेतावनी, ये हुआ तो टीम से होंगे प्लेयर्स बाहर
आपको बताते चलें कि इस बार आईपीएल में 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच खेले जाने है. मुंबई में 55 और पुणे के मैदान पर 15 मैच होंगे.