IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने क्यों पहनी 'लैवेंडर' कलर जर्सी? कम ही लोग जानते हैं इसके पीछे की सही वजह

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर उतरे हैं, जिसके पीछे एक खास वजह है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Gujarat titans why wear lavender color jersey against lsg match in ahmedabad reason here

Gujarat titans why wear lavender color jersey against lsg match in ahmedabad reason here Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में देखा जा सकता है कि गुजरात की टीम के खिलाड़ी अपनी साधारण जर्सी नहीं बल्कि लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे हैं.

Advertisment

लैवेंडर जर्सी पहनने के पीछे हैं नेक कारण

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी लैवेंडर कलर की स्पेशल जर्सी पहनकर मैदान पर उतर रहे हैं. इसके पीछे एक नेक कारण है. दरअसल, ये जर्सी कैंसर से रिकवर होने वाले लोगों को सम्मानित करने और कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पहना जाता है. आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है बल्कि लगातार तीसरा सीजन है, जब इस टीम ने लैवेंडर जर्सी पहनी है.

टॉस से पहले लैवेंडर रिबन्स किए एक्सचेंज

गुजरात टाइटंस की टीम लगातार तीसरी बार आईपीएल में लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर उतरी है, जिसका उद्देश्य कैंसर से जंग जीतने वाले लोगों को सम्मानित करना और कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना है. अब LSG के साथ खेले जाने वाले मैच के टॉस से पहले गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने लैवेंडर रिबन्स को एक्सचेंज किए, क्योंकि गुजरात एक बार फिर कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य के साथ उतरी है.

फ्रेंचाइजी ने पहले ही कर दिया था इसका ऐलान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस का ट्रॉफी जीतना हुआ मुश्किल, इस 'अपशगुन' ने बढ़ाई फैंस की चिंता

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से मांगी माफी, बताया कहां हुई टीम से चूक

आईपीएल 2025 आईपीएल ipl-news ipl updates in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment