/newsnation/media/media_files/2025/03/28/108wdjVJV390tjNX5MbR.jpg)
gujarat titans vs mumbai indians possible playing 11 Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शनिवार को खेले जाने वाले इस मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. दोनों ही टीमें सीजन में अपना पहला-पहला मैच हारकर आ रही हैं और अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.
हार्दिक और शुभमन की टीमों की भिड़ंत
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. उस मैच में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी और टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरी तरफ होगी शुभमन गिल की टीम. गिल की कप्तानी वाली GT को सीजन के अपने पहले मैच में PBKS से हार का सामना करना पड़ा था.
गुजरात बनाम मुंबई हेड टू हेड (GT vs MI Head to Head)
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें GT ने 3 मैच जीते हैं, तो वहीं 2 मैच MI ने अपने नाम किए हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक गुजरात और मुंबई के बीच 2 मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में GT ने जीत दर्ज की है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शाहरुख खान, राशिद खान, अरशद खान, कगीसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, नमन धीर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू
ये भी पढ़ें:IPL 2025: MI के लिए खतरा बन सकते हैं GT के ये 3 खिलाड़ी, एक तो लगा चुका है 7 आईपीएल शतक
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर है ट्रेविस हेड का नाम