IPL 2025: 4,6,6 शाहीन अफरीदी के एक ओवर में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने जड़ दिए 23 रन, बनाया शानदार शतक

IPL 2025: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने PAK vs NZ ट्राई सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

IPL 2025: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने PAK vs NZ ट्राई सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Glenn Phillips

IPL 2025: 4,6,6 शाहीन अफरीदी के एक ओवर में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने जड़ दिए 23 रन (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, कगिसो रबाडा, जोस बटलर और मोहम्मद शामिल हैं. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वहीं SA20 लीग में कगिसो रबाडा कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने PAK vs NZ वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया है.

Advertisment

PAK vs NZ मैच में ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच गदाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 330 रन बनाए. इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 74 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले. 

आखिरी ओवर में Shaheen Afridi की गेंद पर बनाए कुल 23 रन 

ग्लेन फिलिप्स ने पारी के आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी के गेंद पर पहले एक चौका लगाया. इसके बाद लगातार 2 छक्के जड़े. फिर उन्होंने 2 रन लिए. इसके बाद एक चौका जड़ा और आखिरी गेंद पर एक रन भाग के लिए. इस तरह उन्होंने इस आखिरी ओवर में कुल 23 रन बटोरे.

IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं ग्लेन फिलिप्स

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ग्लेन फिलिप्स को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन IPL 2024 में वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस सीजन गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 में उनका शामिल होना तय है. ग्लेन फिलिप्स एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं और जरुरत पड़ने पर बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल करते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम साबित हो सकता है 50 लाख वाला खिलाड़ी, जड़ दिया लगातार दूसरा शतक

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Shaheen Afridi Gujarat Titans PAK Vs NZ Glenn Phillips
      
Advertisment