IPL 2025: प्लेऑफ में जाने से गुजरात बस 2 जीत दूर, ऐसा करने वाली बन सकती है आईपीएल 2025 की पहली टीम

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने बीते दिन केकेआर को उन्हीं के घर में पराजित कर दिया. जीत के साथ शुभमन गिल की टीम की प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं.

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने बीते दिन केकेआर को उन्हीं के घर में पराजित कर दिया. जीत के साथ शुभमन गिल की टीम की प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Gujarat Titans is just 2 wins away to become first team to qualify for the playoffs of ipl 2025

IPL 2025: प्लेऑफ में जाने से गुजरात बस 2 जीत दूर, ऐसा करने वाली बन सकती है आईपीएल 2025 की पहली टीम Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते 21 अप्रैल को धमाकेदार मुकाबला खेला गया. ईडेन गार्डन्स में केकेआर के सामने गुजरात टाइटंस खड़ी थी. गुजरात ने 39 रनों से कोलकाता को रौंद दिया. पहले खेलकर शुभमन गिल की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. जिसके चलते उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी. GT 2 अंक मिलने के बाद तालिका के शिखर पर बरकरार है.

गुजरात की शानदार जीत

Advertisment

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद शानदार रही. ओपनर साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. साई ने 36 गेंदों पर 52 व गिल ने 55 गेंदों पर 90 रन जड़े. इन पारियों के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 198 रनों का स्कोर बनाया. 

इस लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स के 4 विकेट 91 के स्कोर पर गिर गए. आखिरी में वह निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें: KKR vs GT: गुजरात की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे ये 4 खिलाड़ी, दो ने बल्ले तो 2 ने गेंद से जिता दिया मैच

अंक तालिका की स्थिति

केकेआर के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस के 12 अंक हो गए हैं. इस टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है. वहीं बाकी 2 में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा. प्वाइंट्स टेबल में GT फिलहाल पहले नंबर पर मौजूद है. दूसरी ओर हार के बाद केकेआर के 8 मैचों में तीन जीत व 5 हार समेत कुल 6 अंक हैं. अंक तालिका में यह टीम इस समय सातवें पायदान पर काबिज है.

प्लेऑफ का समीकरण

गुजरात टाइटंस ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. कप्तान शुभमन गिल और कोच आशीष नेहरा की जोड़ी इस टीम के लिए कारगर साबित हुई है. बीते दिन उन्होंने घर से बाहर केकेआर के खिलाफ मुकाबला जीत लिया.

उनके पास प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनने का सुनहरा मौका है. उन्हें अब अगले 6 मैचों में केवल दो जीत चाहिए. इसके बाद गुजरात के कुल 16 अंक हो जाएंगे. अंतिम-4 में जाने के लिए अमूमन इतने ही अंकों की जरूरत होती है. 

ये भी पढ़ें: ये हैं IPL में सबसे ज्यादा नर्वस नाइटीज पर OUT होने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 3 भारतीय हैं शामिल

IPL 2025 ipl indian premier league Shubman Gill Gujarat Titans kkr vs gt इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment