/newsnation/media/media_files/2025/04/09/aNAfEnI3UGI4U8h8vwo6.jpg)
GT vs RR: राजस्थान ने जीता टॉस, गुजरात पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11 (Social Media)
GT vs RR: आईपीएल 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है. वानिंदु हसरंगा निजी कारण की वजह से नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह फजलहक फारूकी की वापसी हुई है. वहीं गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहींं किया है.
गुजरात टाइटंस और राजस्थान की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.
IPL 2025 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम इस सीजन 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 4 मैचों में से 2 में हार का सामना किया है. अब GT की टीम चौथी जीत के इरादे से उतरेगी. वहीं RR अपनी तीसरी जीत तलाश करेगी.
GT vs RR Head to Head Records
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 5 मैचों में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है. जबकि सिर्फ एक मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है. देखा जाए तो गुजरात के सामने राजस्थान का हाल काफी बेकार है. अब इस मैच में राजस्थान की टीम इस रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी. हालांकि गुजरात को उसके होम ग्राउंड अहमदाबाद स्टेडियम में हराना राजस्थान के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: भारत के इस खास मेहमान का रोहित शर्मा ने किया सम्मान, भेंट की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी
यह भी पढ़ें: RCB vs DC: दिल्ली के खिलाफ अपने इन 3 एक्स प्लेयर्स से RCB को रहना होगा सावधान, चिन्नास्वामी की परिस्थितियों से वाकिफ