IPL 2025: PBKS ने GT को दिया 244 रनों का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने बनाया अपना बेस्ट आईपीएल स्कोर

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने अहमदाबाद में 243 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. अब मेजबानों को जीतने के लिए 244 रन बनाने होंगे.

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने अहमदाबाद में 243 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. अब मेजबानों को जीतने के लिए 244 रन बनाने होंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gt vs pbks live update

gt vs pbks live update Photograph: (social media)

IPL 2025 GT vs PBKS: आईपीएल 2025 का 5वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, पंजाब ने गेंदबाज के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 244 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया. इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर 97 पर नाबाद लौटे, जो उनका सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर बन गया है.

PBKS ने दिया 244 रनों का टारगेट

Advertisment

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. पंजाब ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. पावर प्ले में पंजाब ने 73 रन बटोरे, जिसने टीम को मजबूत शुरुआत दी. पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे बड़ी 97 रनों की पारी खेली.

वह 42 गेंद पर 9 छक्के और 5 चौकों की मदद से 97 के स्कोर पर नाबाद लौटे, लेकिन बदकिस्मती से उनका शतक पूरा नहीं हो पाया. अय्यर के अलावा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 23 गेंद पर 47 रन की अहम पारी केली. शशांक सिंह 16 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद लौटे और उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए.

GT के गेंदबाजों की हुई पिटाई

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. आर साईं किशोर ने बैक टू बैक 2 विकेट लेने के साथ ही अपने स्पेल में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा कगीसो रबाडा और राशिद खान भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. मगर, तारीफ करनी होगी, पंजाब के बल्लेबाजों ने उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन का स्कोर बनाया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में डक पर आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल, शर्मनाक रिकॉर्ड कर गए अपने नाम

ये भी पढ़ें: GT vs PBKS: नॉट आउट थे ग्लेन मैक्सवेल, अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की गलती की वजह से जीरो पर हुए OUT

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल ipl updates in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl IPL 2025
Advertisment