IPL 2025: आईपीएल 2025 का 9वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर जीत अपने नाम कर ली. जहां, GT जीत का खोलने में सफल रही, वहीं मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा.
36 रन से हारी मुंबई इंडियंस
गुजरात टाइटंस के दिए 197 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 160 रन तक ही पहुंच सकी और 36 रन से मैच हार गई. इस मैच में मुंबई की बल्लेबाजी ने एक बार फिर निराश किया.
गुजरात टाइटंस ने बनाए थे 196 रन
मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी. जहां, जहां, टीम की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े थे. गुजरात के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन 63(41) ने सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल 38 और जोस बटलर 39 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 196 रन बोर्ड पर लगाए थे.
ये भी पढ़ें: GT vs MI: Shubman Gill का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में 600 चौके लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने Rohit Sharma, लिस्ट में इन बल्लेबाजों के नाम हैं शामिल