IPL 2025: आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होने वाला है. अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलने मैदान पर उतरेंगी. ऐसे में इस मैच का रोमांचक होना तो तय है. अब यदि आप मैच देखने के साथ-साथ इसके लिए अपनी फैंटसी टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको ऐसे 11 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें चुनकर आप बड़ा ईनाम जीत सकते हैं.
किसे चुनें कप्तान और उपकप्तान?
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में आप अपनी ड्रीम11 टीम बनाते वक्त GT के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. अपने पिछले मैच में बटलर ने अर्धशतक लगाया था, जो ये साबित करता है कि ये खिलाड़ी फॉर्म में है और MI के खिलाफ भी बड़ी पारी खेल सकता है.
वहीं, उपकप्तान के लिए सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन को चुन सकते हैं. इस बल्लेबाज ने PBKS के खिलाफ खेले गए इस सीजन के पहले मैच में गुजरात के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 41 गेंदों पर 74 रन की अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए थे.
ऐसे चुन सकते हैं GT vs MI मैच के लिए ड्रीम11 टीम (GT vs MI Dream11 Prediction)
कप्तान: जोस बटलर
उपकप्तान : साईं सुदर्शन
विकेटकीपर: रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, विल जैक्स
गेंदबाज: राशिद खान, आर साई किशोर, दीपक चाहर
हार्दिक पांड्या की होगी वापसी
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला था. उस मैच में मुंबई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने संभाली थी, क्योंकि हार्दिक पांड्या बैन के चलते खेल नहीं पाए थे. मगर, अब GT के खिलाफ हार्दिक की वापसी होगी, जो मुंबई को मजबूती देगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर है ट्रेविस हेड का नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI के लिए खतरा बन सकते हैं GT के ये 3 खिलाड़ी, एक तो लगा चुका है 7 आईपीएल शतक