IPL 2025: GT vs LSG मैच में टॉस जीतकर शुभमन गिल ने चुनी गेंदबाजी, ऐसी है आज दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IPL 2025: गुजरात और लखनऊ के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर GT कैप्टन शुभमन गिल ने गेंदबाजी करने का फैसला किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gt vs lsg toss update gujarat titans won toss opt bat first today match playing 11 in hindi

gt vs lsg toss update gujarat titans won toss opt bat first today match playing 11 in hindi Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 63वें मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना होना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो मेजबानों के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर शुभमन गिल ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, मेहमान लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

टॉस जीतकर क्या बोले शुभमन गिल?

टॉस जीतकर कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है. बोर्ड पर लक्ष्य रखना अच्छा रहेगा। हम क्वालीफायर में लय बनाए रखना चाहते हैं, ये दोनों मैच समान रूप से महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. (साई सुदर्शन के साथ साझेदारी पर) जिस तरह से हम एक-दूसरे की तारीफ करते हैं, वह शानदार है, हम इस बात पर चर्चा नहीं करते कि कौन गेंदबाजों को मात देगा. हम सिर्फ सकारात्मक इरादे से खेलते हैं और पल-पल खेलते हैं. कोई बदलाव नहीं.'

ऐसी है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

लखनऊ सुपर जाइंट्स : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के

ये हैं दोनों टीमों के सब्स्टीट्यूट ऑप्शंस

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दासुन शनाका

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी

LSG vs GT Dream11 Prediction

कप्तान: निकोलस पूरन

उपकप्तान: जोस बटलर

विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान) और निकोलस पूरन (उपकप्तान)

बल्लेबाज: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, आयुष बदोनी और मिचेल मार्श

ऑलराउंडर: एडेन मार्करम

गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस का ट्रॉफी जीतना हुआ मुश्किल, इस 'अपशगुन' ने बढ़ाई फैंस की चिंता

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से मांगी माफी, बताया कहां हुई टीम से चूक

gt vs lsg toss update GT vs LSG आईपीएल न्यूज हिंदी आईपीएल न्यूज इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल ipl updates in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment