GT vs LSG: मिचेल मार्श का शतक, निकोलस पूरन का तूफान, लखनऊ ने गुजरात को दिया इतने 236 रनों का लक्ष्य

GT vs LSG: IPL 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 236 रनों का लक्ष्य दिया है. LSG के लिए मिचेल मार्श ने शानदार शतक लगाया. जबकि निकोलस पूरन ने भी 56 रनों की नाबाद तूफानी खेली.

GT vs LSG: IPL 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 236 रनों का लक्ष्य दिया है. LSG के लिए मिचेल मार्श ने शानदार शतक लगाया. जबकि निकोलस पूरन ने भी 56 रनों की नाबाद तूफानी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
GT vs LSG IPL 2025

GT vs LSG: मिचेल मार्श का शतक, निकोलस पूरन का तूफान (Image Source- Social Media )

GT vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग का 63वां मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला रहा है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 2 विकेट पर 235 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. LSG के लिए मिचेल मार्श ने शानदार शतक लगाया. वहीं निकोलस पूरन ने नाबाद 56 रनों का योगदान दिया. GT के लिए अरशद खान और साई किशोर ने 1-1 विकेट चटकाए.

Advertisment

LSG की शुरुआत रही शानदार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए मिचेल मार्श और एडेन मार्कराम के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर साई किशोर ने मार्कराम को पवेलियन भेजा. मार्कराम 24 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन के साथ मिलकर मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. 

राशिद खान के एक ओवर में मिचेल मार्श ने जड़े 25 रन

मिचेल मार्श ने राशिद खान के एक ओवर में ही कुल 25 रन जड़ दिए. उन्होंने 12वें ओवर में राशिद खान की जमकर धुनाई की. मार्श ने इस ओवर की पहले गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका लगाया. फिर तीसरे गेंद पर छक्का जड़ा. फिर 2 चौके लगाए. वहीं आखिरी गेंद पर 1 रन बनाए. 

Mitchell Marsh ने जड़ा शानदार शतक

मिचेल मार्श और निकोलस पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. फिर मिचेल मार्श एक शानदार शतक जड़ आउट हुए. मार्श ने 64 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं निकोलस पूरन 27 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि ऋषभ पंत ने 6 गेंद पर 16 रनों का योगदान दिया. इस तरह LSG ने 2 विकेट पर 235 रन बनाया.

गुजरात और लखनऊ की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग 11 : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: प्लेऑफ से पहले खत्म हुई RCB की टेंशन, स्टार बल्लेबाज हुआ फिट

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऑरेन्ज कैप की रेस में पिछड़ने लगे हैं विराट कोहली, पहले नंबर वाले बल्लेबाज से हैं इतने रन पीछे

Rishabh Pant IPL 2025 ipl-news-in-hindi nicholas pooran indian premier league rashid khan Mitchell Marsh GT vs LSG इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment