IPL 2025: GT vs CSK मैच में इन्हें चुनकर बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम, बेहतरीन फॉर्म में हैं ये खिलाड़ी

IPL 2025: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में अगर आप ड्रीम11 टीम चुनना चाहते हैं, तो आइए आपको इनफॉर्म प्लेयर्स के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
GT vs CK dream11 prediction

GT vs CK dream11 prediction Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 67वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है. ये दोनों ही टीमों का आखिरी लीग मैच होगा, जिसमें जीत दर्ज कर गुजरात टॉप-2 में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स निराशाजनक सीजन को जीत के साथ फिनिश करना चाहेगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच होना तय है. अब यदि आप इस मैच के लिए ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको इनफॉर्म प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें चुनकर आप एक मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं.

Advertisment

किसे चुनें कप्तान?

GT vs CSK मैच के लिए यदि आप ड्रीम11 टीम बना रहे हैं, तो विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. बटलर ने इस सीजन 12 पारियों में 165 की स्ट्राइक रेट और 66.62 के औसत से 533 रन बनाए हैं. रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में CSK के खिलाफ बटलर बड़ी पारी खेलकर ना केवल अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे, बल्कि वह आपको बड़ा ईनाम भी जिता सकते हैं.

किसे चुनें उपकप्तान?

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच में अगर आप ड्रीम11 टीम बना रहे हैं, तो बिना किसी संदेह के आप साई सुदर्शन को उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं. सुदर्शन IPL 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके लिए कमाल का सीजन रहा है. इस युवा बल्लेबाज ने खेले गए 13 मैचों में 155.99 की स्ट्राइक रेट और 53.17 के औसत से 638 रन बनाए हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुदर्शन खतरनाक साबित हो सकते हैं, इसलिए आप उन्हें उपकप्तान के रूप में चुनकर फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने इन 3 खिलाड़ियों के बिना, MI के लिए ट्रॉफी जीतना होगा बेहद मुश्किल

GT vs CSK Dream11 Prediction

कप्तान: जोस बटलर

उपकप्तान: साई सुदर्शन

विकेटकीपर: जोस बटलर और महेंद्र सिंह धोनी

बल्लेबाज: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेवोन कॉनवे और आयुष म्हात्रे

ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा

गेंदबाज: नूर अहमद, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 4 उम्रदराज खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में मचाया धमाल, 35 साल है सबकी उम्र

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली को हराकर टॉप-2 में कब्जा जमाना चाहेगी श्रेयस अय्यर की पंजाब, PBKS vs DC में होगा असली जंग

today match dream11 captain option GT vs CSK aaj ke match ki dream 11 aaj ki match ki dream 11 team kya hogi aaj ke match ki dream 11 team aaj ke dream11 team आईपीएल न्यूज हिंदी आईपीएल न्यूज इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल ipl updates in hindi cricket news in hindi sports news in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment