IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में मुंबई इंडियंस चैंपियंस की तरह खेली है. शुरुआती चार मुकाबले हारने के बाद इस टीम ने कमाल की वापसी की. पिछले दिनों हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही. अंतिम-4 में हालांकि इस टीम के चार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. जिससे पांच बार की चैंपियन टीम की छठी ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.
MI के लिए आई बुरी खबर
मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लिस्ट में ओपनर रेयान रिकल्टन, ऑलराउंडर विल जैक्स व कॉर्बिन बॉश के नाम शामिल हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर जाने वाले हैं.
रिकल्टन व कॉर्बिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए हैं. ये दोनों 11 जून को होने वाले खिताबी मुकाबले की तैयारियों के लिए 26 मई के बाद रवाना होंगे. वहीं जैक्स का नाम वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड में है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 4 उम्रदराज खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में मचाया धमाल, 35 साल है सबकी उम्र
अगला मैच इस टीम से होगा
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपना आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलने उतरेगी. 26 मई को इसका आयोजन होगा. जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करने वाला है. मुंबई के पास टॉप-2 में पहुंचने का मौका है.
ऐसे में वह हर हाल में पंजाब को पराजित करने को देखेगी. हालांकि पंजाब उन्हें ऐसा करने से रोकने की भरपूर कोशिश करेगी. दोनों ही टीमों ने इस सीजन लाजवाब परफॉर्म किया है. ऐसे में जब ये दोनों टीमें टकराएंगी, तो फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की आस होगी.
अंक तालिका में यहां है
मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है. उनके 13 मैचों में 8 जीत व पांच हार समेत कुल 16 अंक हैं. मुंबई की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी थी. हार्दिक पांड्या की टीम छठे आईपीएल टाइटल की तलाश में है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली को हराकर टॉप-2 में कब्जा जमाना चाहेगी श्रेयस अय्यर की पंजाब, PBKS vs DC में होगा असली जंग