IPL 2023 से पहले KKR के लिए खुशखबरी, अय्यर अब करेंगे कमाल!

हला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच है. उम्मीद करते हैं आईपीएल में अभी तक जिस तरीके से फैंस

हला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच है. उम्मीद करते हैं आईपीएल में अभी तक जिस तरीके से फैंस

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
good news for kkr before ipl 2023 shreyas iyer brendon mccullum

good news for kkr before ipl 2023 shreyas iyer brendon mccullum( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 KKR : आईपीएल 2023 शुरू होने में चंद दिनों का समय बाकी है. 31 मार्च से ये लीग शुरू हो जाएगी. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच है. उम्मीद करते हैं आईपीएल में अभी तक जिस तरीके से फैंस का मनोरंजन किया है वैसा ही सीजन जाएगा. इस बार कई ऐसी टीमें होंगी जो पहली बार आईपीएल अपने नाम करने में एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे, वहीं दूसरी कई ऐसी टीम है जो दूसरी या तीसरी बार खिताब को अपने घर ले जाना चाहेंगे. उसमें एक टीम शामिल है कोलकाता नाइट राइडर्स. आईपीएल शुरू होने से पहले इस टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है जो आईपीएल 2023 का सपना इस टीम के लिए पूरा कर सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!

गौतम गंभीर ने किया है कमाल

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल दो बार अपने नाम कर चुकी है और दोनों ही बाहर कप्तान गौतम गंभीर थे ऐसे में जब श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया तो फिर मैनेजमेंट का यही मानना था कि आई एक गंभीर की तरह टीम को वह सब सफलता दिलाएंगे जो टीम ने सोच रखा था हालांकि पिछले सीजन के केयर के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं रहा लेकिन इस बार टीम से बहुत बड़ी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: On This Day: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी जिसे देख झूम उठा था पूरा देश

उम्मीद होनी भी चाहिए क्योंकि यह टीम शाहरुख खान की टीम है. और शाहरुख खान फैन बेस के मामले में सभी से आगे हैं. साल 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था, पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ब्रैंडन मैकुलम ने धमाकेदार पारी खेलकर आईपीएल का आगाज शानदार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि ब्रैंडन मैकुलम कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के तौर पर बल्लेबाजी कोच के अलावा जुड़ सकते हैं. यानी आईपीएल से पहले कोलकाता को बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है. अगर ऐसा हुआ तो कोलकाता के बल्लेबाजों के बल्ले बल्ले है. ब्रैंडन मैकुलम अपने अनुभव का फायदा कोलकाता की टीम को जरूर देंगे और टीम तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने में सफल हो सकती है.

ipl-2023 ipl-news ipl kkr ipl 2023 updates
Advertisment