GG vs UP WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मैच में गुजरात जाइंटस ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 143 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात जाइंटस ने 18 ओवर में ही 4 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात जाइंटस के लिए कप्तान एशले गार्डनर ने शानदार फिफ्टी लगाई. जबकि डिएंड्रा डॉटिन 33 और हरलीन देओल 34 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट चटकाए. ताहलिया मैकग्राथ और ग्रेस हैरिस को 1-1 सफलता मिली.
144 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जाइंटस की टीम ने पहले ओवर में ही बेथ मूनी के रूप में पहला विकेट गंवाया. ग्रेस हैरिस ने मूनी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बूनी बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. इसके बाद दूसरे ओवर में एकलस्टन ने दयालन हेमलता को चलता किया. हेमलता भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं.
हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन ने गुजरात को दिलाई जीत
इसके बाद लॉरा वोल्वार्ड्ट 24 गेंद पर 22 रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनीं. फिर एशले गार्डनर एक शानदार पारी खेलकर आउट हुईं. उन्हें मैकग्राथ ने पवेलियन भेजा. इसके बाद डींड्रा डॉटिन और हरलीन देओल ने गुजरात जाइंट्स को शानदार जीत दिलाई. हरलीन देओल 30 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं डींड्रा डॉटिन ने 18 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाया.
ऐसी रही यूपी की बल्लेबाजी
गुजरात जायंट्स के कप्तान एशले गार्डनर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने 9 विकेट पर 143 रन बनाया है. यूपी के लिए कप्तान दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाएं. जबकि उमा छेत्री ने 24 रनों का योगदान दिया. गुजरात जायंट्स के लिए प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट चटकाए. जबकि एशले गार्डनर और डींड्रा डॉटिन ने 2-2 विकेट झटके. काशवी गौतम को एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, लगा है बैन
यह भी पढ़ें: Champions Trophy में इस टीम से एक ही बार हुई है भारत की भिड़ंत, फाइनल में टीम इंडिया को मिली थी शिकस्त