/newsnation/media/media_files/2025/02/18/Gp3P3BEdFD5ct0RJrD8w.jpg)
GG vs MI WPL 2025: गुजरात ने MI को दिया इतने रनों का लक्ष्य (Social Media)
GG vs MI WPL 2025:गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 5वां मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की पूरी टीम आखिरी ओवर में 120 रनों पर सिमट गई. गुजरात के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाईं. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए हीली मैथ्यूज ने 3 विकेट चटकाईं. नैट सिवर-ब्रंट और अमेलिया कर ने 2-2 विकेट लिए. जबकि शबनम इस्माइल और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही. 43 रन के स्कोर पर गुजरात की टीम ने 5 विकेट गंवा दिए. बेथ मूनी 1 रन लाउरा वोल्वार्ड्ट 4 रन और दयालन हेमलता 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद एश्ले गार्डनर 10 रन और डिएंड्रा डॉटिन 7 रन बनाकर आउट हो गईं. फिर काशवी गौतम 15 गेंद पर 20 रन बनाकर हीली मैथ्यूज का शिकार बनीं.
हरलीन देओल ने गुजरात के लिए खेला सबसे बड़ी पारी
इसके बाद सिमरन शेख को भी हीली मैथ्यूज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. सिमरन शेख ने 3 रन बनाया. इसके बाद अमनजोत ने मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने हरलीन देओल को चलता किया. हरलीन देओल 31 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गईं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. तनुजा कंवर और 13 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं सायली सतघरे 13 रन बनाकर नाबाद रही और गुजरात की टीम 20 ओवर में 120 रन ही बना सकीं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
मुबंई इंडियंस की प्लेइंग 11: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमालिनी, अमेलिया कर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, पारुनिका सिसोदिया.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: लाउरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सायली सतघरे, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: मोहम्मद शमी से ज्यादा तो इस दिग्गज बल्लेबाज ने लिए हैं बांग्लादेश के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा विकेट
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित-विराट ने बराबर जड़े हैं फिफ्टी, शतक में ये हैं आगे
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ रोहित शर्मा ने किया है ये कारनामा, इस बार दुबई में मचा सकते हैं धमाल