RCB ने जिसे निकाला वो गेंदबाज PSL में मचा रहा धूम, पिछले सीजन टीम ने लुटाए थे 11.50 करोड़

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में कभी आरसीबी के महंगे खिलाड़ियों में से एक रहा गेंदबाज पाकिस्तान सुपर लीग में धूम मचा रहा है और अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है.

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में कभी आरसीबी के महंगे खिलाड़ियों में से एक रहा गेंदबाज पाकिस्तान सुपर लीग में धूम मचा रहा है और अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
former RCB pacer Alzarri Joseph balls brilliantly against Lahore Qalandars in PSL 2025 takes 3 wickets

RCB ने जिसे निकाला वो गेंदबाज PSL में मचा रहा धूम, पिछले सीजन टीम ने लुटाए थे 11.50 करोड़ (X )

RCB: अक्सर कहा जाता है कि आरसीबी से जिस खिलाड़ी को रिलीज किया जाता है वो दूसरी टीमों में जाकर चौंकाने वाला प्रदर्शन करता है और उस टीम की मजबूत कड़ी बन जाता है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) की बात करें तो मोहम्मद सिराज एक बड़ा उदाहरण हैं. आरसीबी से निकलने के बाद वे जीटी के लिए बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. सिराज की तरह ही एक और गेंदबाज है जो आरसीबी से निकाले जाने के बाद आईपीएल में नहीं बल्कि पीएसएल में अपनी धमाकेदार गेंदबाजी का जलवा दिखा रहा है. 

Advertisment

इस गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन

हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वे वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ  (Alzarri Joseph) जो आईपीएल 2024 में आरसीबी का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया गया. मेगा ऑक्शन में भी नहीं बिके. अब वे बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी की तरफ से पीएसएल 2025 में खेल रहे हैं. 24 अप्रैल को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए और विपक्षी टीम को 129 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. 

आरसीबी ने लुटाए थे 11.50 करोड़

आईपीएल 2024 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने सभी को तब हैरान कर दिया था जब अल्जारी जोसेफ के लिए 11.50 करोड़ लुटा दिए थे. जोसेफ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो कद नहीं है जिसके लिए इतनी कीमत दी जाए. हुआ भी वही इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था. 

मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड 

आरसीबी ने अल्जारी जोसेफ को आईपीएल 2024 में सिर्फ 3 मैच दिए थे जिसमें वे 1 विकेट ले सके थे. उन्हें रिटेन नहीं किया गया और ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे थे जिसके बाद उन्हें पीएसएल का रुख किया. जोसेफ 2019 से 2024 के बीच 22 मैच में 21 विकेट ले सके हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 3 साल बाद RCB में लौटते ही वापस आ गई इस बल्लेबाज की फॉर्म, बना टीम की सबसे मजबूत कड़ी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं ये 4 टीमें, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और पूर्व RCB कप्तान ने बताए नाम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: करोड़पति बनने के बाद गायब हुई 3 युवा खिलाड़ियों की फॉर्म, हर मैच में फ्लॉप होकर डुबो रहे अपनी टीम की लुटिया

ये भी पढ़ें-  Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ही प्रधानमंत्री को लताड़ा, कहा- शहबाज शरीफ सच जानते हैं

PSL 2025 आईपीएल 2025 Lahore Qalandars alzarri joseph इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज indian premier league rcb IPL 2025
      
Advertisment