IPL 2025: 3 साल बाद RCB में लौटते ही वापस आ गई इस बल्लेबाज की फॉर्म, बना टीम की सबसे मजबूत कड़ी

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए आरसीबी की टीम में एक खिलाड़ी की 3 साल बाद वापसी हुई. ये वापसी बेहतरीन रही है और ये बल्लेबाज बैट से कमाल कर रहा है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए आरसीबी की टीम में एक खिलाड़ी की 3 साल बाद वापसी हुई. ये वापसी बेहतरीन रही है और ये बल्लेबाज बैट से कमाल कर रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
coming back to RCB after 3 years for IPL 2025 has been memorable for Devdutt Padikkal

IPL 2025: 3 साल बाद RCB में लौटते ही वापस आ गई इस बल्लेबाज की फॉर्म, बना टीम की सबसे मजबूत कड़ी (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 3 साल बाद अपने एक पुराने खिलाड़ी को खरीदा था. ये निर्णय सीजन में टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. ये बल्लेबाज टीम के लिए बेहद अहम बन गया है और अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में बड़ा योगदान निभा रहा है. कोहली, साल्ट और पाटीदार की बात अक्सर आरसीबी के बल्लेबाजों में होती है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से खुद को टीम की मजबूत कड़ी साबित किया है.

Advertisment

RCB में लौटते ही वापस आई फॉर्म 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वे देवदत्त पड्डिकल की जो आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं. देवदत्त 2021 से 2024 तक आरसीबी का हिस्सा नहीं थे. वे इस दौरान दूसरी टीमों का हिस्सा रहे लेकिन बैट से फ्लॉप रहे थे. यही वजह थी कि उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था. आरसीबी ने फिर उनपर भरोसा जताया और वे इस भरोसे पर खड़े उतरे हैं और 8 मैचों की 8 पारियों में 156.46 की स्ट्राइक रेट से देवदत्त 230 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं. टॉप स्कोर 61 है. 

3 साल रहे साधारण

 2022 और 2023 में देवदत्त आरआर का हिस्सा रहे और 2024 में एलएसजी के लिए खेले लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन साधारण रहा. आरआर के लिए 2 साल में 28 मैचों में उनके बल्ले से 637 रन निकले थे लेकिन 2024 में एलएसजी के लिए 7 मैच में 38 रन ही बना सके. इसके बाद एलएसजी ने उन्हें रिलीज कर दिया औैर फिर वे आरसीबी से जुड़े. 

आरसीबी से हुई थी करियर की शुरुआत

देवदत्त पड्डिकल ने 2019 में आरसीबी से ही आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उस सीजन उन्हें मौका नहीं मिला था लेकिन 2020 और 2021 में 29 मैच में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 884 रन उनके बल्ले से निकले थे. 3 साल बाद आरसीबी में वापसी के बाद फिर से ये बल्लेबाज उसी लय में दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं ये 4 टीमें, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और पूर्व RCB कप्तान ने बताए नाम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: करोड़पति बनने के बाद गायब हुई 3 युवा खिलाड़ियों की फॉर्म, हर मैच में फ्लॉप होकर डुबो रहे अपनी टीम की लुटिया

ये भी पढ़ें-  Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ही प्रधानमंत्री को लताड़ा, कहा- शहबाज शरीफ सच जानते हैं

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री

IPL 2025 rcb indian premier league devdutt padikkal इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025
      
Advertisment