/newsnation/media/media_files/2025/03/20/lfNn7XKRFUINViWlrI3m.jpg)
IPL 2025: 200 तो छोड़िए, इस बार 150 बनाने में भी टीमों की हालत होगी खराब, बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बना नया नियम Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल इतिहास में बल्लेबाजों का काफी दबदबा रहा है. यही कारण है कि इसे बैट्समैन का टूर्नामेंट कहा जाता है. हालांकि अब गेंदबाजों के बुरे समय बीत गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें नए नियमों के तहत राहत दी है. आईपीएल के कुछ रूल्स अब बॉलर के लिए सहायक होंगे. वहीं बैटर पूरी आजादी के साथ बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. साथ ही आईपीएल 2025 के मैचों में स्कोरबोर्ड पर भी इसका असर दिखेगा.
गेंदबाजों के हित में हैं आईपीएल के नए नियम
आईपीएल 2025 अब कुछ नए नियमों के आधार पर खेला जाएगा. दरअसल बीसीसीआई ने बॉल पर सलाइवा लगाने की छूट दे दी है. कोरोना के समय लगे बैन को अब हटा दिया गया है. खिलाड़ी अब गेंद को चमकाने के लिए थूक या लार का इस्तेमाल कर सकेंगे. तेज गेंदबाजों को अब ज्यादा समय तक स्विंग प्राप्त होगी. इसके अलावा नए नियमों के मुताबिक एक मैच में तीन गेंदों का प्रयोग होगा. ओस के चलते यह फैसला लिया गया है. गेंद गीली होने के बाद स्पिनरों को ज्यादा टर्न नहीं प्राप्त होता था. वहीं नया नियम ये कहता है कि मैच की दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद तीसरी नई बॉल सौंपी जाएगी.
2024 में बल्लेबाजों का रहा था आतंक
पिछले सीजन में बल्लेबाजों ने जमकर तबाही मचाई थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (287/3) बना दिया. वहीं कुल 9 दफा एक पारी में 255 से अधिक का स्कोर दर्ज हुआ. आईपीएल 2024 में 1260 छक्के लगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने अकेले ही 178 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर छह रनों के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्रैक्टिस मैच में जमकर बोला भारत के फ्यूचर स्टार्स का बल्ला, रियान पराग समेत इन खिलाड़ियों ने जड़ा शतक
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीसीसीआई करने जा रही है आईपीएल नियमों में बड़े बदलाव, गेंदबाज और बल्लेबाज में से इन्हें होगा फायदा
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: बल्लेबाजी या गेंदबाजी, इडेन-गार्डेंस में क्या चुनना चाहेगा टॉस जीतने वाला कप्तान? आंकड़ों से समझें
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने उड़ाया रिजवान का मजाक, पाकिस्तानी खिलाड़ी की नकल करते दिखे पंजाब के कप्तान