IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मैच नंबर-63 मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. मुंबई की टीम अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. पांच बार की चैंपियन ने इस अहम मुकाबले में दिल्ली को 59 रनों से शिकस्त दे दी. जीत के बाद MI को दो अंक मिले. जिसकी मदद से वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रही. साथ ही आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड बनने में मुंबई इंडियंस ने अपना योगदान दिया.
मुंबई ने दिल्ली को दी शिकस्त
बीते 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थी. टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई ने 180 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 73 रन जड़े. लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी.
मेहमान टीम 18.2 ओवर में महज 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मिचेल सैंटनर व जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के लिए तीन-तीन विकेट झटके. सूर्या को उनकी लाजवाब बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वलीफाई, RCB, GT और PBKS के बाद बनी चौथी टीम
अंतिम-4 में जाने वाली चौथी टीम
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम बनी. चौथे स्थान के लिए लंबे समय से उनके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होड़ लगी हुई थी. जिसमें हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम बाजी मारने में सफल रही. इस टीम के पास अभी भी एक मैच बाकी है. ऐसे में विजय रथ पर सवार मुंबई आखिरी मैच जीतकर, टॉप-2 में समाप्त करने की तरफ अपना दावा मजबूत करने को देखेगी.
आईपीएल 2025 में बना ये रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सात मैच रहते, प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों का पता चल चुका है. इससे पहले पिछला रिकॉर्ड तीन मैचों का था. 2011 व 2012 आईपीएल में तीन मैच रहते ही अंतिम-4 की टीमों का खुलासा हो गया था. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच जंग देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Mumbai Indians: प्लेऑफ में RCB से खेलेगी मुंबई इंडियंस? ऐसा हो सकता है अंतिम-4 का समीकरण