/newsnation/media/media_files/2025/05/05/c9M0XGRQbMI2HBXrFIXh.jpg)
farmers-son mangal saroj won 4 crore rupees in dream11 by making 39 rupees team during ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: रातोंरात किस्मत चमकना क्या होता है कोई उत्तर प्रदेश के कौशांबी में रहने वाले मंगल सरोज से पूछे.... मंगल सरोज की लॉटरी लग गई है. उन्होंने 29 अप्रैल को ड्रीम11 पर सिर्फ 39 रुपये की टीम बनाकर 4 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. सरोज ने बताया है कि वह इन पैसों को अच्छी चीजों में खर्च करेंगे और बिजनेस करेंगे.
रातों-रात चमकी किस्मत
किस्मत कब आपको राजा बना दे कोई नहीं जानता, ऐसी ही एक कहानी कौशांबी से सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यूपी के कौशांबी जिले में रहने वाले मंगल सरोज की 4 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है, जिसके बाद से हर तरफ उनकी चर्चा है. सरोज ने ड्रीम11 ऐप पर टीम बनाकर 4 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. ये ईनाम उन्होंने 29 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान जीता है. हालांकि, ये खबर तब सामने आई, जब सोशल मीडिया पर सचिन गुप्ता नाम के एक यूजर ने सरोज का वीडियो शेयर किया.
उत्तर प्रदेश : कौशांबी जिले के मंगल सरोज ने 39 रुपए लगाकर ड्रीम इलेवन पर 4 करोड़ रुपए जीते।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 5, 2025
अब मंगल मजे करेगा और उससे इंस्पायर होकर पूरे देश के लौंडे बरबाद होंगे !! pic.twitter.com/LgrCXoOpEq
इसमें सरोज कह रहे हैं, मैं मार्च से लगा ही रहा था. मैं हर रोज हारता था. फिर 29 अप्रैल को मैंने एक टीम बनाई. चेन्नई और पंजाब का मैच था, जिसमें मैंने 4 करोड़ जीते. आगे की प्लानिंग है कि पैसे को अच्छी जगह लगाया जाएगा और हम बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं. पैसे ट्रांसफर हुए हैं, लेकिन अभी पैसे आए नहीं हैं.
ड्रीम11 में होता है रिस्क
IPL 2025 को भारत में क्रिकेट के त्यौहार की तरह मनाया जाता है. इसमें करोड़ों लोग ईनाम जीतने के इरादे से रोजाना अपनी-अपनी टीम बनाते हैं. मगर, करोड़ों में चंद लोगों की ही किस्मत चमकती है, जबकि बाकी के पैसे डूब जाते हैं. इसलिए अपनी मेहनत से कमाए पैसों को ड्रीम11 या फिर किसी भी ऐप पर सोच-समझकर लगाएं. न्यूज नेशन ऐसे किसी भी खेल को खेलने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता जहां आर्थिक जोखिम हो.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'RCB नहीं जीती तो मैं अपनी बीवी को तलाक दे दूंगा', आरसीबी को खुला चैलेंज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रियान पराग ने 6 गेंद पर जड़ दिए 6 छक्के, आईपीएल में पहली बार हुआ ये कारनामा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS vs LSG मैच में इन्हें चुनकर आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी SRH vs DC की भिड़ंत