/newsnation/media/media_files/2025/05/05/COC6I7l6ponhdRhTWnl6.jpg)
i will dose not win ipl 2025 then i will divorce my wife fan says in viral video Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है और एक बार फिर ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. मगर, इस बीच RCB के एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बोल्ड आर्मी के फैन का दावा है कि यदि आरसीबी ने आईपीएल 2025 में ट्रॉफी नहीं जीती, तो वो अपनी पत्नी को तलाक दे देगा.
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
आरसीबी की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाली RCB पिछले 18 सालों से आईपीएल का हिस्सा है, लेकिन फिर भी वह अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. लेकिन, इस बार अगर आरसीबी ट्र्रॉफी नहीं जीत पाती है, तो उसके एक फैन का घर उजड़ सकता है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ऐसा दावा कर रहा है कि यदि इस बार आईपीएल 2025 में आरसीबी ने ट्रॉफी नहीं जीती, तो वह अपनी बीवी को तलाक दे देगा और आगे वो ये भी कहता है कि ये आरसीबी को खुला दावा है. इस वीडियो पर फैंस के अतरंगी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'अब तो तलाक पक्का', तो एक अन्य यूजर ने लिखा- बीवी खुद चाह रही होगी कि आरसीबी खिताब ना जीते. अब देखने वाली बात होगी कि आगे क्या होता है.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 4, 2025
प्लेऑफ में पहुंचने को तैयार RCB
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. इस सीजन खेले गए 11 मैचों में से बोल्ड आर्मी ने 8 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है. नतीजन, ये टीम 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार ना केवल आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है बल्कि वो ट्रॉफी जीतकर अपने खिताबी सूखे को भी खत्म कर सकती है, क्योंकि बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम की बॉलिंग यूनिट भी कमाल की है, जो उन्हें चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS vs LSG मैच में इन्हें चुनकर आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:IPL 2025: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी SRH vs DC की भिड़ंत