/newsnation/media/media_files/2025/05/04/Uhr6Lz55cCEMDqrxMvJ8.jpg)
riyan parag hit 6 sixes in 6 balls against kolkata knight riders during kkr vs rr match in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025 Riyan Parag 6 Sixes in 6 Balls: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बेहतरीन मुकाबला खेला गया, जिसमें RR के स्टैंडइन कैप्टन रियान पराग ने कमाल कर दिया है. पराग ने 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के लगाकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और साथ ही अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेली. आईपीएल इतिहास में ये कारनामा पहली बार हुआ है.
Riyan Parag ने जड़े 6 गेंदों पर 6 छक्के
राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड इन कैप्टन के रूप में खेल रहे रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. आईपीएल में इससे पहले आज तक 6 गेंद पर 6 छक्के नहीं लगे थे. हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि पराग के ये 6 छक्के एक ओवर में नहीं आए हैं.
𝙍𝙖𝙢𝙥𝙖𝙣𝙩 𝙍𝙞𝙮𝙖𝙣 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
The #RR captain is in the mood tonight 😎
He keeps @rajasthanroyals in the game 🩷
Updates ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#TATAIPL | #KKRvRR | @rajasthanroyals | @ParagRiyanpic.twitter.com/zwGdrP3yMB
दरअसल, पराग ने KKR की तरफ से 13वां ओवर मोईन अली लेकर आए. अली की पहली गेंद पर हेटमायर ने एक रन लिया और रियान स्ट्राइक पर आ गए. तब उन्होंने लगातार 4 छक्के लगाए. फिर मोईन ने गेंद वाइड फेंकी, जो लीगल डिलिवरी नहीं थी. ओवर की 6वीं बॉल पर भी रियान ने छक्का दिया. लगातार 5 सिक्स लगाने के बाद अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ भी पराग ने छक्का लगाया. इस तरह रियान पराग आईपीएल में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले आईपीएल में ऐसा कभी नहीं हुआ था.
95 रन बनाकर हुए आउट
KKR के खिलाफ खेले मुकाबले में रियान पराग ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 44 गेंदों पर 95 रन बनाकर आउट हो गए. भले ही वह शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी पारी ने सभी का दिल जीता. पराग ने 211.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी को 8 छक्के और 6 चौकों से सजाया.
IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल बनाम राहुल शर्मा, 2012
राहुल तेवतिया बनाम एस कॉटरेल, 2020
रवींद्र जड़ेजा बनाम हर्षल पटेल, 2021
रिंकू सिंह बनाम यश दयाल, 2023
रियान पराग बनाम मोईन अली, 2025*
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'मैं 27 साल का हूं', तूफानी पारी के बाद आंद्रे रसेल ने दिया मजेदार बयान