/newsnation/media/media_files/2024/11/24/0O4HfH3mJMNNjH7TEb61.jpg)
IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ आए. फाफ ना केवल एक खतरनाक सलामी बल्लेबाज हैं बल्कि वह एक कैप्टेंसी विकल्प भी हैं. मगर, ऑक्शन हॉल में जब उनका नाम आया, तो ज्यादा बोली नहीं लगी और बेस प्राइज पर ही दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें सस्ते में खरीद लिया है.
बेस प्राइज पर बिके फाफ डु प्लेसिस
आईपीएल 2025 नीलामी में ऐसी-ऐसी खरीददारी हो रही है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. जहां कोई खिलाड़ी बड़ी प्राइज लेकर चौंका रहा है, तो वहीं कई दिग्गज सस्ते में बिक रहे हैं. अब नीलामी के दूसरे दिन फाफ डु प्लेसिस के नाम पर बोली लगी, लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि उनमें दिलचस्पी सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ने दिखाई. नतीजन, दिल्ली ने बेस प्राइज यानी 2 करोड़ रुपये में फाफ को खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है.
Straight from the Highveld comes Mr. Fantastic, with his biceps and Sixes 💪 🙌 pic.twitter.com/9L32uOOg9W
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 25, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को खरीदा
आईपीएल नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने पहले दिन केएल राहुल सहित कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई. केएल को खरीदने के लिए दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. नतीजन, अब केएल राहुल दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे.
The hottest man in cricket, now playing for us 🔥😍 pic.twitter.com/w2dyZfjO1h
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 25, 2024
फाफ डु प्लेसिस के आईपीएल रिकॉर्ड
2012 से आईपीएल में खेल रहे फाफ डु प्लेसिस ने अब तक 145 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136.37 की स्ट्राइक रेट और 35.99 के औसत से 4571 रन बनाए हैं. उन्होंने 37 अर्धशतक लगाए हैं. फाफ डु प्लेसिस एक अच्छे कैप्टेंसी ऑप्शन हैं. उन्होंने 2022 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी की, जिसमें 2 बार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया है. फाफ ने अब तक 42 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 21 मैच जीते और 21 मैच हारे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18 करोड़ में बिके युजवेंद्र चहल, जानें किस टीम ने स्पिनर के लिए खोली तिजोरी
ये भी पढ़ें:IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के हाथ लगा सबसे खतरनाक पेसर, बुमराह के साथ करेगा पेस अटैक मजबूत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन से करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी भरते हैं कितना टैक्स? जानकर आप रह जाएंगे दंग