IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के हाथ लगा सबसे खतरनाक पेसर, बुमराह के साथ करेगा पेस अटैक मजबूत

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा है, जो उसे 6वां टाइटल जिता सकता है. आइए आपको उस प्लेयर के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
trent boult ipl 2025 mega auction price

trent boult ipl 2025 mega auction price

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रिकॉर्डतोड़ बोली जारी है. कोई खिलाड़ी उम्मीद से बड़ी बोली लेकर जा रहा है, तो किसी को फ्रेंचाइजियां सस्ते में खरीद रही हैं. इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर खूब बोली लगी और 3 साल बाद उनकी घर वापसी हो गई है. अब वह जसप्रीत बुमराह के साथ मुंबई इंडियंस की शोभा बढ़ाएंगे और मैच जिताएंगे.

Advertisment

मुंबई इंडियंस ने खोली तिजोरी

मुंबई इंडियंस हमेशा ही आईपीएल ऑक्शन में अपनी स्ट्रैटजी बनाकर आती है और उससे टस से मस नहीं होती. मुंबई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर जमकर बोली लगाई और आखिर में 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया.

वैसे तो बोल्ट के लिए और भी टीमों ने बोली लगाई थी, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम भी शामिल थे. आपको बता दें, ट्रेंट बोल्ट पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2020 में वह मुंबई गए थे और 2 साल तक उसी टीम में रहे थे.

बुमराह के साथ पेस अटैक को करेंगे मजबूत

मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाइजी ने नीलामी से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को खरीद लिया है. यानी एक बार फिर बुमराह और बोल्ट की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ाती नजर आएगी.

ट्रेंट बोल्ट के आईपीएल रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में 103 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.69 के औसत से 121 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.29 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, अय्यर, केएल को खरीदने में खाली हो गए टीमों के पर्स, जानें किसे मिले कितने करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने इस शख्स को दिया शतक का क्रेडिट, बोले- उसे हर बात पता है...

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में RTM यूज करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ क्यों नहीं आए ऋषभ पंत? ये नियम बना वजह

Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ipl IPL 2025 indian premier league
      
Advertisment